Uncategorized
श्री के बी सिन्हा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज द्वारा आयोजित हुआ समर कैम्प

रायबरेली
रिपोर्टर विपिन राजपूत
रायबरेली। श्री के बी सिन्हा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज द्वारा आयोजित हुआ समर कैम्प।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंची कमला फाउंडेशन की अध्यक्ष पूनम सिंह
समर कैम्प में बालिकाओं को केरी बैग बनना, ब्लाक पेंटिंग,हार्ड एंड ड्राई बैंडेज बनाना, एप्रन बनाना सिखाया गया।
शहर क्षेत्र के देवानंदपुर श्री के बी सिन्हा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में आयोजित हुआ कैम्प