नई दिल्ली/दिल्ली जं० तथा श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा के बीच चलेंगी समर स्पेशल रेलगाड़ियां

नई दिल्ली/दिल्ली जं० तथा श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा के बीच चलेंगी समर स्पेशल रेलगाड़ियां

फिरोजपुर 29 जून [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:=

श्री दीपक कुमार मुख्य जनसंपर्क अधिकारी की ओर से सर्वसंबंधित को सूचित किया जाता है कि रेलयात्रियो की सुविधा तथा अतिरिक्त भीड़भाड़ की निकासी हेतु रेलवे ने नई दिल्ली/ दिल्ली जं० तथा श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा के बीच समर स्पेशल रेलगाड़ी संख्या 04087/04088 और 04095/04096 को निम्नानुसार चलाने का निर्णय लिया है:-
04087/04088 नई दिल्ली – श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा –नई दिल्ली गति शक्ति समर स्पेशल एक्सप्रेस (02 फेरे)
04087 नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा गति शक्ति समर स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक को 02.07.2023 नई दिल्ली से रात्रि 11.15 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन पूर्वाहन 11.25 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा पहुंचेगी । वापसी दिशा में 04088 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा – नई दिल्ली गति शक्ति समर स्‍पेशल रेलगाड़ी दिनांक 03.07.2023 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से साँय 06.30 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन सुबह 06.50 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी ।
वानानुकूलित श्रेणी के डिब्बो वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग मे सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, अम्बाला कैंट, लुधियाना, जलंधर कैंट, पठानकोट कैंट , जम्मू तवी तथा ऊधमपुर स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।
04095/04096 दिल्ली जं०- श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा – दिल्ली जं०समर स्पेशल एक्सप्रेस (02 फेरे)
04095 दिल्ली जं०-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा समर स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 03.07.2023 को दिल्ली जं० से रात्रि 11.15 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन पूर्वाहन 11.25 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा पहुंचेगी । वापसी दिशा में 04096 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा – दिल्ली जं० समर स्‍पेशल रेलगाड़ी दिनांक 04.07.2023 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से साँय 06.30 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन सुबह 06.50 बजे दिल्ली जं० पहुंचेगी ।
वानानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बो वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग मे सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, अम्बाला कैंट, लुधियाना, जलंधर कैंट, पठानकोट कैंट , जम्मू तवी तथा ऊधमपुर स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार: दबंगो की दबंगई से अंजुमन इस्लामिया जैसी बडी संस्था है हाशिए पर

Thu Jun 29 , 2023
दबंगो की दबंगई से अंजुमन इस्लामिया जैसी बडी संस्था है हाशिए पर पूर्णिया जिला के सबसे बड़ी संस्था अंजुमन इस्लामिया की कमेटी के चार वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के बाद भी चुनाव नहीं करावा गया दबंगों की दबंगई का यह आलम है कि किसी भी कीमत पर अंजुमन इस्लामिया […]

You May Like

advertisement