श्री प्राचीन लाल कुटिया आश्रम में सुंदरकांड पाठ हुआ सम्पन्न

फिरोज़पुर 2 जनवरी कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता ::-

अमृत वेला प्रभात वेलफेयर सोसाइटी व श्री केदार बद्रीनाथ उत्तराखंड रामायण प्रचार समिति गांधीनगर, फिरोजपुर शहर की ओर से प्राचीन लाल कुटिया आश्रम, राजरतन स्कूल के सामने मखु गेट फिरोजपुर शहर में श्री सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया आरती के बाद भण्डारा किया गया यह आश्रम 1908 में स्थापित प्राचीन लाल कुटिया के परमहंस आत्मा राम जी ने सुन्दर सुन्दर जीवन को सार्थक करने वाले वाक्य सुना कर संगतों को विस्तार से बताया। सुंदरकांड पाठ उपरान्त भजनों की बेला ने संगतों को निहाल किया। अशवनी शर्मा, सचिन नारंग,अरूण नंदा, मंहत नारयणदास पाली जी के भजनो ने उपस्थित भग्तों को निहाल किया। आरती करके भण्डारा भी किया गया । इस मौके पर पलविंदर कुमार दीपक कुमार सोनू बजाज काका जी गुलशन ग्रोवर लोकेश तलवाड़ मुनीश शर्मा प्रदीप चानना, गुलशन चावला, संजीव चावला, मन्मोहन स्याल,जीवन, साजन वर्मा,मुन्नीलाल राजिंदर शर्मा राजकुमार चौहान राहुल सिंह तोमर जगदीश कपूर भारत कपूर राजन कुमार जीवन लाल राजू ककड़ रिन्कू शर्मा अजय शर्मा दुष्यंत शर्मा आकाश शर्मा विक्की शर्मा शिवम प्रथम और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

महाराष्ट्र:श्रीमद्भागवत गीता ज्ञान का प्रवचन का आयोजन

Sun Jan 2 , 2022
आदर्श उपाध्याय परिवार के मनोनीत अध्यक्षश्री पंडित गायत्री प्रसाद उपाध्यायउमा उपाध्याय के निज निवास पर श्रीमद्भागवत गीता ज्ञान का प्रवचन का आयोजन किया गया हैआप समस्त बंधुओं से करबद्ध निवेदन है की महापुराण गीता ज्ञान का रसास्वादन कर पुण्य के भागी बनेदिनांक 4 जनवरी से 10 जनवरी तक प्रवचनप्रवचन का […]

You May Like

advertisement