सुनील खत्री का गाजियाबाद से वापस लौटने पर बरेली समेत कई जगह हुआ स्वागत

सुनील खत्री का गाजियाबाद से वापस लौटने पर बरेली समेत कई जगह हुआ स्वागत
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : पश्चिमी उत्तर प्रदेश से उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष युवा सुनील खत्री को बनाए जाने के बाद वापसी पर गजरौला रामपुर जीरो पॉइंट और बरेली हाईवे कर्मचारी नगर मोड़ पर व्यापारियों ने किया जोरदार स्वागत खत्री ने कहा की प्रदेश से पदाधिकारी की बधाई के लगातार फोन आ रहे हैं श्री सुनील खत्री ने बताया कि प्रदेश से युवा व्यापारी पलायन कर रहा है इसकी मुख्य वजह व्यापारियों का कुछ भ्रष्ट अधिकारियों द्वारा जरूरत से ज्यादा उत्पीड़न भी है और दूसरी ओर व्यापारियों को भी यह संदेश देते हुए कहा कोई भी सब्सिडी या कोई स्कीम में बड़े प्रोजेक्ट आप लगा रहे हैं तो उसकी पूरी तरह से समझे जाने और जिससे कि वह प्रोजेक्ट कहां लगाने में सक्सेस होगा यह भी बहुत जरूरी बिंदु है सब्सिडी की लालच में जल्दबाजी में व्यापारी डिसीजन ना ले, खत्री ने फिर से प्रदेश अध्यक्ष की घनश्याम दास गर्ग एवं प्रदेश महामंत्री तिलक राज अरोड़ा जी का धन्यवाद करते हुए कहा प्रदेश अध्यक्ष श्री घनश्याम गर्ग जी लगातार 2 से 3 महीने तक प्रदेश का दौरा कर व्यापारियों की बड़ी समस्याओं को रखकर प्रदेश स्तर और कैट के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष होने की वजह से देश की सरकार के स्तर से भी हल करवाते हैं अभी तत्काल में ही लंबे समय से जीएसटी की दरों को कम करने की मांग को लेकर लगे थे जिसका हल भी हुआ हमें एवं प्रदेश के व्यापारी को गर्व है कि हमारे ऐसे प्रदेश अध्यक्ष का नेतृत्व है।
प्रदेश अध्यक्ष युवा से सुनील खत्री का स्वागत करने वाला स्वागत करने वालों में बरेली महानगर व्यापारी सलाहकार रवि गुप्ता महानगर अध्यक्ष युवा सत्यम सक्सेना महानगर प्रभारी बरेली नकुल यादव महानगर युवा वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज देवल, मनोज सक्सेना ,गणेश , रामकुमार , प्रदीप सक्सेना, सैयद हैदर अली जाफरी, सरदार सतनाम गगन गौरव, शिवकुमार , रामकुमार सक्सेना , रंजीत सिंह, सोनू चौहान ,रचित साहू , सचिन काफी संख्या में लोग मौजूद थे ।
 
				 
					 
					



