कोरबा जिले के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में आज होगा सूर्यांश कैरियर मार्गदर्शन महाअभियान”

“सौ से अधिक ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में भ्रमण कर देंगे कैरियर मार्गदर्शन”

जांजगीर:- कोरबा जिले के पांच मार्गों पर "सूर्याश वृहद कैरियर मार्गदर्शन ग्रामीण नगरीय प्रतिभा खोज एवं शिक्षा से सामाजिक एकता एहसास महाअभियान के चतुर्थ चरण का शुभारंभ 26 नवंबर को कोरबा जिले के एन.टी.पी.सी. जमनीपाली से होगा। पांच मार्गों में सौ से अधिक ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में भ्रमण दल विद्यार्थियों को कैरियर मार्गदर्शन एवं अन्य आवश्यक जानकारियां प्रदान कर सूर्यांश शिक्षा महामहोत्सव के विभिन्न कार्यक्रमों में सहभागिता के लिए आमंत्रित करेंगे।

       प्रथम मार्ग में बिसनपुर से उड़ता में मार्ग प्रभारी कौशल कलियारे के मार्गदर्शन में बिशनपुर, कटघोरा, ढेलवा डीह, शक्ति नगर, दीपका, ऊर्जा नगर, चैनपुर, मुढ़ाली (जवाली), रंजना, उड़ता का, द्वितीय मार्ग कुसमुंडा से हरदी बाजार में मार्ग प्रभारी अशोक बनवा के मार्गदर्शन में कुसमुंडा, दर्री, छुइहापारा, मुढ़ाली, हरदीबाजार, मोहरिया मुड़ा, भलपहरी, जोरहा डबरी और हरदी बाजार क्षेत्रों के गांवों का भ्रमण करेंगे।

       तृतीय मार्ग एच.टी.पी.पी. से रजगामार में मार्ग प्रभारी संजय लसार के मार्गदर्शन में एच.टी.पी.पी. कालोनी, दर्री फर्टिलाइजर, टेकर बस्ती, परसा भांठा, भदरा पारा, बालको टाउनशिप एवं रजगामार क्षेत्रों के गांवों का भ्रमण किया। चतुर्थ मार्ग लाटाखार एन.टी.पी.सी. से बाकी में मार्ग प्रभारी दूजे पैगवार एवं भरत खरे के मार्गदर्शन में लाटाखार एन.टी.पी.सी., बलगी कॉलोनी, सुराकछार, कटनई, गजरा कॉलोनी, गजरा बस्ती एवं बाकी में शांतिनगर का, पंचम मार्ग एन.टी.पी.सी. जमनीपाली से कोरबा नगर में मार्ग प्रभारी प्रतिपाल गढ़ेवाल एवं मनहरण खरे के मार्गदर्शन में एन.टी.पी.सी. कॉलोनी जमनीपाली, ढोढ़ीपारा कोरबा, 15 ब्लॉक, पंप हाउस, तुलसी नगर, मानिकपुर एवं कोरबा के विभिन्न नगरीय क्षेत्र का भ्रमण कर कैरियर मार्गदर्शन एवं नशा मुक्ति जागरूकता के लिए मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।

      उक्ताशय की जानकारी देते हुए प्रो. गोवर्धन सूर्यवंशी ने बताया कि भ्रमण दल सौ से अधिक गांवों में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु विभिन्न पाठ्यक्रमों एवं कैरियर मार्गदर्शन कर प्रेरित एवं मार्गदर्शित करेंगे एवं 24, 25, 26 दिसंबर 2023 को सूर्यांश विद्यापीठ, सूर्यांश प्रांगण सिवनी (नैला) में आयोजित सूर्यांश शिक्षा महामहोत्सव के कार्यक्रमों के लिए आमंत्रित करेंगे।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मुबारकपुर आज़मगढ़: नाबालिक के साथ छेड़खानी करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Mon Nov 27 , 2023
नाबालिक के साथ छेड़खानी करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार । मुबारकपुर आजमगढ़ थाना मुबारकपुर क्षेत्र में लाडो ग्राम देर रात्रि मां के साथ साथ सो रही नाबालिक बच्ची को अज्ञात लोगों ने बिस्तर से उठा ले कर भाग रहे थे ग्रामीणों ने शोरगुल सुनकर शोर मचाया तो खेत […]

You May Like

Breaking News

advertisement