सूर्यांश शिक्षा महा महोत्सव का हुआ भव्य शुभारंभ”

“तृतीय दिवस 25 दिसंबर को होगा 10 बजे से सामान्य ज्ञान प्रतियोगी परीक्षा”
जिला कलेक्टर एवं उच्च अधिकारियों द्वारा कैरियर मार्गदर्शन दोपहर एक बजे से”
 “शाम को होगा युवा सम्मेलन, शारीरिक सौंदर्य एवं सौष्ठव प्रतियोगिता एवं रंगारंग सांस्कृतिक संध्या का आयोजन”

जांजगीर:- अंतर्राष्ट्रीय विराट सूर्यांश शिक्षा महामहोत्सव का भव्य शुभारंभ 24 दिसंबर 2023 को हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ नेशनल हाईवे अथॉरिटी बैंगलोर के सेवानिवृत्ति महाप्रबंधक रामकुमार सूर्यवंशी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ‌। विशिष्ट अतिथि के तौर पर मंच में भगवान दास गढ़ेवाल अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, ए.आर. सूर्यवंशी, विजय खरे,रमेश पैगवार, ,एल.आर. सूर्यवंशी, आर.एल. सूर्यवंशी. डॉ. जयपाल सिंह, तिलकेश प्रसाद भावे, ताराचंद रत्नाकर, , रोशन परिहार, रश्मि सिंह, संतोष गढ़वाल मंचासीन थे।
     इससे पहले सूर्यांश शिक्षा महा महोत्सव का भव्य शुभारंभ हुआ जिसमें अलग अलग जिले के अलग-अलग स्थान से शिक्षा का संदेश लेकर शोभायात्रा के रूप में विशाल जन समूह का आगमन हुआ था जिनका महा महोत्सव स्थल पर स्वागत किया गया जिसमें मंचासीन अतिथियों की उपस्थिति में सूर्यांश ध्वज का पूजन अर्चन कर आरोहण किया गया। सूर्यांश सांस्कृतिक महामंच पर विभिन्न विधाओं के रंगारंग कार्यक्रमों का प्रस्तुतिकरण किया गया। जिला मलखंभ के कोच पुष्कर दिनकर के मार्गदर्शन में खिलाड़ियों ने मलखंभ पर अपनी शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। रात्रि 08 बजे से अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है।

    सूर्यांश शिक्षा महामहोत्सव के शुभारंभ अवसर पर हरदेव टंडन, दुखु राम गोयल, सुखराम गरेवाल, मोहरसाय खरसन, रमेश दास खड्ग, आचार्य शिव प्रधान, संजय पैगवार, देेव कुमार सूर्यवंशी, फिरत किरण, शुक्ला प्रसाद सूर्यवंशी, संजय लसार, रामनारायण प्रधान, मुरीत राम पैगवार, संजय फर्वे, रामायण सूर्यवंशी, संतोष भारती, आर. डी. लाकेश, बी. आर. प्रधान, लाभोराम सूर्यवंशी, जमुना गढ़वाल, प्रतिभा प्रधान, प्रेमलता रत्नाकर, उषा बनवा, विनोद मंजारे, सरयू प्रसाद लसेर, गुलशन सूर्यवंशी, कार्तिक सूर्यवंशी, सत्यम भवानी, रमेश सूर्यवंशी सहित बड़ी संख्या में सूर्यांश साधक उपस्थित थे।
      महा महोत्सव के तृतीय दिवस 25 दिसंबर को सूर्यांश प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया गया है जिसके अंतर्गत "सूर्यांश युवा महोत्सव एवं कैरियर मार्गदर्शन महोत्सव" के अंतर्गत सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन तीन स्तर पर किया गया है। प्रथम कनिष्ठ वर्ग में कक्षा पहली से आठवीं तक, द्वितीय वरिष्ठ वर्ग में कक्षा नवमी से बारहवीं तक एवं तृतीय स्नातक वर्ग के PSC पैटर्न में कक्षा बारहवीं से स्नातक एवं स्नातकोत्तर के प्रतिभागी ओ.एम.आर. शीट (OMR) पर सामान्य ज्ञान परीक्षा देंगे।  सामान्य ज्ञान प्रतियोगी परीक्षा के लिए जिले के इच्छुक परीक्षार्थी महोत्सव स्थल पर आकर पंजीयन पर परीक्षा में सहभागिता कर सकते हैं। जिला कलेक्टर एवं उच्च अधिकारियों द्वारा कैरियर मार्गदर्शन का आयोजन दोपहर एक बजे से निर्धारित है। 
    उक्ताशय की जानकारी देते हुए प्रो. गोवर्धन सूर्यवंशी ने बताया कि 23 दिसंबर को निःशुल्क मेगा मेडिकल कैंप के साथ महामहोत्सव का शुरुआत हो गया था जिसका शुभारंभ जांजगीर चांपा के विधायक व्यास कश्यप के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। चिकित्सा शिविर में 150 से अधिक डॉक्टर एवं इनकी मेडिकल की टीम सम्मिलित थी जिन्होंने विभिन्न बीमारियों का उपचार एवं दवाईयां का वितरण किया गया। महामहोत्सव स्थल का सौंदर्यीकरण उड़ीसा एवं स्थानीय कलाकारों सहित कई राज्यों के कलाकारों के द्वारा किया गया है जो आकर्षण का केंद्र है।  शिक्षा के नवाचारी गतिविधियों का प्रदर्शन स्टाल किया गया है।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: सुराज सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी ने सरकार की ईट से ईट बजाने का ऐलान किया,

Mon Dec 25 , 2023
जफर अंसारी गौला खनन संघर्ष समिति के जनांदोलन को लेकर बुधपार्क में चल रहे खनन ब्यवसायियों के आंदोलन को समर्थन देते हुए सुराज सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी ने किया सरकार की ईट ईट बजाने का किया ऐलान सुराज सेवा दल ने किया शनिवार को हजारों खनन ब्यवसायियो ओर […]

You May Like

advertisement