स्वदेशी संकल्प यात्रा कुरुक्षेत्र में करेंगी प्रचार प्रसार जिला संयोजक डॉ. अजय जांगड़ा

कुरुक्षेत्र, प्रमोद कौशिक : 19 सितंबर से 23 सितंबर तक स्वदेशी जागरण मंच जिला कुरुक्षेत्र व स्वावलंबी भारत अभियान के सौजन्य से पाँच दिन की स्वदेशी संकल्प यात्रा निकाली जाएगी। यह जानकारी देते हुए स्वदेशी जागरण मंच की जिला प्रचार प्रमुख हरिकेश पपोसा ने बताया कि पहले दिन यह यात्रा देवी भद्रकाली मंदिर के प्रांगण से शुरू होकर शहर कि विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के साथ वह आम जन की भागीदारी के साथ शहर में जांगड़ा धर्मशाला, पाँचाल सभा, महर्षि बाल्मीकि धर्मशाला,राजपूत धर्मशाला, गुर्जर धर्मशाला, कश्यप धर्मशाला जाट धर्मशाला, बिड़ला मंदिर चौक, सैनी सभा धर्मशाला, बैरागी धर्मशाला,जोगी धर्मशाला ब्राह्मण सभा,धीमान समाज, अग्रवाल धर्मशाला, अनाज मंडी चौक,प्रेरणा वृधाश्रम सेक्टर 13, मोहन नगर चौक,नया बस अड्डा सेक्टर सात , सेक्टर पाँच,मुख्यमंत्री कैंप ऑफिस सेक्टर तीन सेक्टर पाँच उमरी चौक
से गुज़रती हुई लाडवा विधानसभा के गाँव में प्रवेश करेगी उमरी,डेरा माजरा चौक, शादी पुर, किशनपुरा से पीपली में पड़ाव होगा !
कुरुक्षेत्र के जिला संयोजक लेफ्टिनेंट डॉ. अजय जांगड़ा ने बताया कि यात्रा को स्वदेशी जागरण मंच के उत्तर क्षेत्र संयोजक प्रोफ़ेसर सोमनाथ सचदेवा ,प्रांत संयोजक हरियाणा डॉ. अंकेश्वर प्रकाश, डॉ. प्रीतम सिंह प्रान्त सह कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ,
बीजेपी के जिला अध्यक्ष, युवा मोर्चा साहिल सुधा ,मुख्यमंत्री के ओएसडी कैलाश सैनी ,मदन मोहन छाबड़ा एक देश एक चुनाव समिति ,अश्वनी जैन जिला संरक्षक स्वावलम्बी भारत अभियान ,ऋषि पाल मथाना आदि अन्य वरिष्ठ बंधु यात्रा को हरि झंडी दिखाकर रवाना करेंगे ! सह सयोंजक डॉ रविंद्र पंवार व विभाग पूर्णकालिक तारा चंद ने बताया की यात्रा का उदेश्य आम जनता को स्वदेशी के साथ जोड़ना है, स्वदेशी जन जन का विषय बने।