उतराखंड:गौरसों बुग्याल में बर्फ में दिखे दो शव, रेस्क्यू के लिए टीम रवाना,

गोपेश्वर : उत्तराखंड के औली (चमोली) स्थित गौरसों बुग्याल में बर्फ में दो शव नजर आए हैं। वन विभाग ने पुलिस को इसकी सूचना दी है। नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क की रेंजर चेतना कांडपाल ने बताया कि वन कर्मियों की टीम गौरसो बुग्याल की गश्त पर थी। इस दौरान गौरसों में दो युवकों के शव बर्फ में पड़े दिखे। पहनावे से वे स्थानीय नहीं लग रहे हैं। पुलिस को इसकी सूचना दिए जाने के बाद टीम मौके के लिए रवाना हो चुकी है।

बताया जा रहा है कि पुलिस में किसी की भी गुमशुदगी दर्ज न होने से पहचान में दिक्कत आ सकती है। ये भी संभावना जताई जा रही है कि पर्यटक यहां घूमने आए होंगे और खराब मौसम के दौरान फंस गए होंगे। वन अधिकारी के अनुसार मृतकों के सिर के नीचे बैग भी रखा हुआ है।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज:राहगीरों को चाय पिलाकर मनाया नववर्ष

Sun Jan 2 , 2022
राहगीरों को चाय पिलाकर मनाया नववर्ष ✍️ Jila samvaddata Prashant Kumar Trivediकन्नौज । जनपद कन्नौज के ग्राम परसपुर जसपुरापुर सरैया मे गांव के लोगों ने मैन तिराहे पर नव वर्ष के प्रथम दिवस पर आवागमन कर रहे राहगीरों को चाय पिला कर नववर्ष मनाया । कड़ाके की सर्दी मे गांव […]

You May Like

advertisement