भारत विकास परिषद कुरुक्षेत्र शाखा द्वारा नई सोच के साथ और नए ढंग से बनाया तीज उत्सव

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक
दूरभाष – 94161 91877
कुरुक्षेत्र, 28 जुलाई : आज भारत विकास परिषद कुरुक्षेत्र द्वारा सलारपुर रोड पर स्थित प्रेरणा वृद्ध आश्रम में एक नई सोच के साथ और एक नए ढंग से हरियाली तीज का शानदार जानदार रंगारंग महा उत्सव मनाया गया। परिषद परिवार द्वारा कार्यक्रम में बहुत ही सुंदर व्यवस्था की गई जिसमें सर्वप्रथम परिषद परिवार के 100 से अधिक उपस्थित सदस्यों एवं अन्य गण मान्य अतिथियों ने हरियाली तीज के मनमोहन गीतों पर झूमने के साथ-साथ सुंदर झूलों का आनंद लिया । सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन प्रेरणा आश्रम के रामस्वरूप सभागार में किया गया जहां सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया एवं सभी उपस्थित लोगों द्वारा वंदे मातरम गाया गया। तत्पश्चात एक नई सोच एवं नएपन के तहत परिषद परिवार की महिला सदस्यों द्वारा आश्रम में निवास कर रही वृद्ध माताओ को बड़े ही आदर व सम्मान के साथ तीज की विशेष कोथली के रूप में उपहार प्रदान किए। आज की कार्यक्रम का यह दृश्य उपस्थित जनसमूह के दिलों को छू गया और सब ने इसकी दिल से प्रशंसा एवं सराहना की । इसके पश्चात कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित समाजसेवी डॉ जय भगवान सिंगला, भाजपा की जिला उपाध्यक्ष श्रीमती रेणु खुग्गर एवं शिक्षाविद श्री दीपक चोपड़ा जी का सम्मान किया गया । सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में भारत विकास परिषद परिवार के बहुत से सदस्यों द्वारा भजन,गीत, कविता एवं नृत्यों का आकर्षक एवं मनमोहन प्रस्तुतीकरण किया गया । इन सभी प्रस्तुतियां को देखकर दर्शकों से खचाखच भरा सभागार निरंतर तालियों की गूंज से गुंजायमान रहा । भारत विकास परिषद कुरुक्षेत्र शाखा की महिला सहभागिता संयोजक एवं आज के कार्यक्रम की प्रकल्प प्रमुख श्रीमती मानसी गर्ग द्वारा हरियाली तीज से संबंधित रोचक प्रश्नोत्तरी को खेल के रूप में ढालकर बहुत ही शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसमें सभी सदस्यों ने बड़े ही उत्साह से भाग लिया । शाखा सचिव बलजीत चावला द्वारा हमेशा की तरह बहुत ही शानदार मंच संचालन किया गया , जिन्होंने मंच संचालन की अपनी विशेष शैली से पूरे कार्यक्रम के दौरान सभी का समय बांध कर रखा । शाखा अध्यक्ष श्री विजयंत बिंदल जी ने कहा कि हरियाली तीज का त्यौहार हमें प्रेम ,भाईचारे के साथ-साथ हमारे महान सांस्कृतिक मूल्य को बड़े ही बेहतर ढंग से दिखाता एवं सिखाता है । आज की सांस्कृतिक कार्यक्रम में बहुत से सदस्य ने अपनी प्रस्तुतियां दी जिम श्रीमती शशि बाला, सविता सेठ, रविंद्र आर्य, प्रवीण घई ,अश्वनी सैनी, डॉक्टर देवेंद्र खुराना, डॉक्टर जवाहरलाल, रेनू बाला, वासुदेव भाटिया जयप्रकाश पवार ,डिंपल शर्मा, अनू गुप्ता, रश्मि सिकरी ,डॉक्टर जय भगवान सिंगला एवं लगभग 15 छोटे बच्चों द्वारा अपनी प्रस्तुतियां दी गई । कार्यक्रम में प्रस्तुतियां देने वाले सभी सदस्यों को उपस्थित गण मान्य अतिथियों द्वारा पारितोषिक प्रदान किए गए । परिषद परिवार की तरफ से डॉक्टर अशोक चौधरी जी द्वारा कार्यक्रम में पहुंचने वाले एवं कार्यक्रम की आयोजन में सहयोग करने वाले सभी सदस्यों का धन्यवाद किया गया । तत्पश्चाप राष्ट्रगान गाकर कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम के पश्चात उपस्थित सभी सदस्यों गण मान्य अतिथियों ने रात्रि भोज किया। शाखा अध्यक्ष श्री विजयंत बिंदल जी एवं महिला सहभागिता संयोजक श्रीमती मानसी गर्ग जी द्वारा भी कार्यक्रम की शानदार सफलता के लिए सभी का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद किया गया।