थानेसर जेजेपी कार्यकर्ताओं ने किया हरियाणा उद्योग निगम के चेयरमैन कुलदीप सिंह मुल्तानी का स्वागत

थानेसर जेजेपी कार्यकर्ताओं ने किया हरियाणा उद्योग निगम के चेयरमैन कुलदीप सिंह मुल्तानी का स्वागत।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

उन्होंने कहा पूरे प्रदेश भर में 800 से ज्यादा खोले जा चुके हैं हर हित स्टोर।

कुरुक्षेत्र 4 मई : थानेसर जेजेपी कार्यकर्ताओं ने थानेसर जेजेपी पूर्व प्रत्याशी योगेश शर्मा की अध्यक्षता में हरियाणा कृषि उद्योग निगम के चेयरमैन कुलदीप सिंह मुल्तानी का जोरदार स्वागत किया। थानेसर जेजेपी कार्यकर्ताओं के द्वारा कुलदीप सिंह मुल्तानी का स्वागत समारोह रखा गया था जिसमें कुलदीप सिंह मुल्तानी का कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया। हरियाणा कृषि उद्योग निगम के चेयरमैन कुलदीप सिंह मुल्तानी ने कहा कि थानेसर जेजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया मैं सभी कार्यकर्ताओं का और पूर्व प्रत्याशी योगेश शर्मा का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने इतना भव्य कार्यक्रम किया। चेयरमैन कुलदीप सिंह मुल्तानी ने यह भी कहा कि बोर्ड के द्वारा पूरे प्रदेश भर में हर हित स्टोर खोले जा रहे हैं। पूरे प्रदेश भर में 800 स्टोर खुल चुके हैं जिससे हमारी 200 करोड रुपए की टर्नओवर है। उन्होंने यह भी बताया कि लोगों को मुद्रा लोन और जिनकी आय 1लाख 80 हजार से कम है उन सभी को सब्सिडी दी जा रही है। हमारी बोर्ड की तरफ से युवाओं के रोजगार के लिए भी काम किया जा रहा है।जेजेपी थानेसर पूर्व प्रत्याशी योगेश शर्मा ने कहा कि कुलदीप सिंह मुल्तानी ने पार्टी संगठन को मजबूत करने का काम किया है और उनकी नियुक्ति पर सभी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। इस अवसर पर जेजेपी युवा जिलाध्यक्ष जसविंदर खैहरा,पिहोवा हल्का प्रधान गुरलाल वड़ैच, जेजेपी नेता होशियार किर्मच, बीजेपी नेता नरेंद्र घराडसी, जेजेपी नेता राजेश पायलट, जिला वरिष्ठ उपप्रधान अशोक शर्मा, राजेंद्र शर्मा, गुलशन कुमार, संजीव गांधी आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

नशा मुक्ति केंद्र के नाम पर अवैध धंधा करने वाला डॉक्टर गिरफ्तार

Thu May 4 , 2023
नशा मुक्ति केंद्र के नाम पर अवैध धंधा करने वाला डॉक्टर गिरफ्तार। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 विस अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता द्वारा औचक निरीक्षण के बाद पुलिस ने की कार्रवाई।एनडीपीएस की धारा 22, 32 और भादंस की धारा 420, 465, 468 के तहत केस दर्ज।विधान […]

You May Like

Breaking News

advertisement