थाना सीबीगंज पुलिस द्वारा पुलिस पार्टी पर हमला करने बाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार

थाना सीबीगंज पुलिस द्वारा पुलिस पार्टी पर हमला करने बाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : थाना सीबीगंज पुलिस द्वारा गत दिवस को गस्त के दौरान पुन्नापुर चौराहे से एक अभियुक्ता हुस्नारा पत्नी नसीम खां निवासी खतौला थाना सीबीगंज बरेली को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक वादी उपनिरीक्षक विपिन तोमर थाना सीबीगंज बरेली द्वारा तहरीर के माध्यम से बताया गया कि अभियुक्ता हुस्नारा पत्नी नसीम खां ग्राम खतौला आदि 07 अभियुक्त व 03-04 अज्ञात महिलाओं द्वारा एलबीडब्ल्यू तामील पर गई पुलिस पार्टी पर हमलावर होकर लाठी- डन्ड़ो से मारपीट करना व अभियुक्त नसीम को पुलिस के कब्जे से छुड़ाकर भगा देना व पुलिस बालों को जान से मारने की धमकी देने तथा सरकारी कार्य में बाधा डालने के संबंध में थाना सीबीगंज पर गत दिवस नसीम पुत्र सला मोहम्मद, हनीफ, नथिया पत्नी नत्थू, हुस्नारा पत्नी नसीम, हनीषा पत्नी हनीफ, रिहाना पुत्री नत्थू, शबाना पुत्री नत्थू,निवासीगण खतौला थाना सीबीगंज व 03- 04 महिलाएं अज्ञात पंजीकृत किया गया। अपराध एवं अपराध के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना सीबीगंज पुलिस द्वारा दौराने गस्त गत दिवस अभियुक्ता हुस्नारा पत्नी नसीम खां निवासी खतौला थाना सीबीगंज बरेली को पुन्नापुर चौराहे से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्ता हुस्नारा उपरोक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्ता को गिरफ्तार करने बाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र पाल सिंह, व0उ0नि0 विपिन तोमर,का0विनित कुमार, म0का0 पिंकी आदि।