श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत की वार्षिक आम सभा की बैठक सम्पन्न हुई

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत ने नगर परिषद थानेसर का उपाध्यक्ष अग्रवाल समाज से बनाने की मांग की।
कुरुक्षेत्र, 17 मार्च : श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत के प्रधान सत्य प्रकाश गुप्ता की अध्यक्षता में संस्था की वार्षिक आम सभा की बैठक रेलवे रोड़ स्थित अग्रवाल धर्मशाला में सम्पन्न हुई। बैठक में एजेंडा के अनुसार विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई ताकि समाज में एकता एवं भाईचारा कायम रहे एवं संस्था प्रगति के पथ पर अग्रसर हो। बैठक में नवनिर्वाचित अग्रवाल समाज के पार्षदों का माल्यार्पण से स्वागत किया गया। जिसमें पांचवीं बार पार्षद बने सतीश गर्ग एवं नेहा गुप्ता के पार्षद प्रतिनिधि शिवम् बंसल का स्वागत किया गया। बैठक में उपस्थित श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत के सभी सदस्यों ने हरियाणा सरकार से पुरजोर मांग रखी कि नगर परिषद थानेसर का उपाध्यक्ष अग्रवाल समाज से बनाया जाए। जिस के लिए सतीश गर्ग को नगर परिषद थानेसर का उपाध्यक्ष बनाया जाए। इस बैठक में प्रधान सत्य प्रकाश गुप्ता के साथ कोषाध्यक्ष कपिल मित्तल, कार्यकारिणी सदस्य राज कुमार मित्तल, अशोक गर्ग, अश्विनी जिन्दल व अंशुल बंसल मौजूद रहे। मंच संचालन राजेश सिंगला द्वारा किया गया। बैठक में गोपाल दास गोयल, भूषण मंगला, राम कुमार गोयल, जंग बहादुर सिंगला, नरेश सिंगला, विशाल सिंगला, केवल कृष्ण गोयल, रमेश गोयल, विपिन गोयल, देस राज, डा. दीक्षित गर्ग, विनय गुप्ता, संजीव गर्ग, मुनीष मित्तल, संजीव सीकरी, विजय गर्ग, अजय गुप्ता, विपिन गर्ग, विनोद गर्ग, भूषण गोयल, राजेन्द्र गर्ग, रवि सिंगला, सीपी गुप्ता, अवनीश गोयल, अशोक गुप्ता, योगेश गर्ग, सुमित गर्ग, राजीव गर्ग, अनिल गर्ग, रोशन लाल मित्तल, सुनील गर्ग, सुशील अग्रवाल, मनीष जिन्दल, श्रीनिवास गोयल, विनोद अग्रवाल, प्रवेश गर्ग, प्रवीण गोयल इत्यादि भी मौजूद रहे।
श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत की बैठक में समाज के लोग व सदस्य तथा पदाधिकारी।