अयोध्या: श्री राम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण, श्रद्धालुओं को आवागमन की बेहतर सुविधा, तथा अयोध्या को जोड़ने वाले मार्गों के चौड़ीकरण एवं विस्तारीकरण का तीव्र गति से हो रहा कार्य—–जिलाधिकारी

अयोध्या:—–
श्री राम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण, श्रद्धालुओं को आवागमन की बेहतर सुविधा, तथा अयोध्या को जोड़ने वाले मार्गों के चौड़ीकरण एवं विस्तारीकरण का तीव्र गति से हो रहा कार्य—–जिलाधिकारी
मनोज तिवारी ब्यूरो अयोध्या
जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि अयोध्या धाम में श्री राम जन्मभूमि मंदिर के निर्माण के साथ यहां आने वाले श्रद्धालुओं को आवागमन की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराए जाने के दृष्टिगत अयोध्या धाम तथा अयोध्या को जोड़ने वाले मार्गों के चौड़ीकरण एवं विस्तारीकरण का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है, इसी के क्रम में 84 कोसी, 14 कोसी एवं पंचकोसी परिक्रमा मार्ग के चौड़ीकरण एवं विस्तारीकरण के साथ ही इन परिक्रमा मार्गों के समीप/किनारे स्थित पर्यटन स्थलों यथा विभिन्न पौराणिक कुण्डों, आश्रमों आदि के पर्यटक विकास/निर्माण एवं जीर्णोद्धार भी कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 14 कोसी मार्ग के किनारे स्थित पर्यटन स्थलों यथा लक्ष्मी सागर कुंड, वैतरणी कुंड, निर्मल कुंड, गिरजा कुंड, विघ्नेश्वर नाथ शिव मंदिर एवं विभीषण कुंड के जीर्णोद्धार एवं पर्यटन सुविधाओं के विकास हेतु स्वीकृत धनराशि 21.24 करोड़ के सापेक्ष 4 करोड़ के धनराशि प्राप्त हो चुकी है।
इसी प्रकार पंचकोसी परिक्रमा मार्ग के किनारे/समीप स्थित पर्यटन स्थलों यथा सुग्रीव किला, अशर्फी भवन, छोटी देवकाली, नागेश्वर नाथ मंदिर, श्रेश्वर नाथ मंदिर, मुंडा शिवालय, दंतधावन कुंड, प्रहलाद कुंड, जानकी कुंड, मोनी बाबा आश्रम, कौशल्या घाट, विद्या देवी कुंड, सीता कुंड, दशरथ कुंड के जीर्णोद्धार एवं पर्यटन सुविधाओं के विकास हेतु स्वीकृत धनराशि 21.89 करोड़ के सापेक्ष 4 करोड़ के धनराशि प्राप्त हो चुकी है।
इसी के साथ जनपद अयोध्या में 84 कोसी परिक्रमा मार्ग पर स्थित पर्यटन स्थलों/कुंडों एवं आश्रमों यथा दुधेश्वर कुण्ड (सीताकुंड),महर्षि वामदेव आश्रम, जनमेजय कुंड, नरकुंड, महर्षि वेदव्यास गेट गौराघाट, महर्षि वामदेव आश्रम व तालाब, त्रिपुरारी कुंड, दशरथ समाधि स्थल, नंदीग्राम भरतकुंड, श्रवण कुमार आश्रम, आस्तिक आश्रम, ऋषि च्यवन आश्रम, मेधा ऋषि आश्रम, श्री बंधु बाबा आश्रम व महर्षि वामदेव आश्रम व तालाब के जीर्णोद्धार एवं पर्यटन सुविधाओं के विकास हेतु स्वीकृत धनराशि 41.11 करोड़ के सापेक्ष 07 करोड़ के धनराशि प्राप्त हो चुकी है। जिलाधिकारी ने बताया कि अयोध्या धाम में स्थित हनुमान कुण्ड, स्वर्णखनि कुण्ड एवं गणेश कुंड में सभा स्थल, छतरी, टायलेट, म्यूरल वाल, घाट एवं प्लेटफार्म, ऑटो वाटर फिल्टैªशन, बेंच, डस्टबिन, रेलिंग, साइनिज, लाइटिंग और पेयजल व्यवस्था आदि कार्य पूरा कर लिया गया है। इसी के तर्ज पर अन्य कुंडों का जीर्णोद्धार का कार्य कराया जाएगा। गिरिजा कुंड, दंतधावन कुंड, सीता कुंड, जनमेजय कुंड आदि में कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अयोध्या: मुख्य कोषाधिकारी ममता सिंह ने आज जिला कोषागार का कार्यभार किया ग्रहण

Tue Jul 11 , 2023
अयोध्या:—–मुख्य कोषाधिकारी ममता सिंह ने आज जिला कोषागार का कार्यभार किया ग्रहणमनोज तिवारी ब्यूरो अयोध्यामुख्य कोषाधिकारी ममता सिंह ने आज जिला कोषागार अयोध्या का कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने जिलाधिकारी नितीश कुमार के समक्ष अपनी ज्वाइनिंग प्रस्तुत किया। मुख्य कोषाधिकारी श्रीमती ममता सिंह के पास अयोध्या मण्डल अयोध्या के अपर निदेशक […]

You May Like

Breaking News

advertisement