बिहार: चचरी पुल पार करने के दौरान अनियंत्रित होकर नदी में गिरा, तीसरे दिन मिला शव

चचरी पुल पार करने के दौरान अनियंत्रित होकर नदी में गिरा, तीसरे दिन मिला शव।
अररिया
जोकीहाट थाना क्षेत्र के तारन पंचायत अंतर्गत रमरई बकरा नदी में चचरी पुल पार करने के दौरान फरासूत निवासी जमरूद्दीन अनियंत्रित होकर गिर गए। उन के साथ झोला समान आदि था। वे ससुराल रामरई जा रहे थे। जमरुद्दीन उर्फ बोका रमरई गांव के नजबुल का दामाद है। मृतक जमरुद्दीन उर्फ बोका 40 वर्ष, जिसका रमरई में ससुराल है। वह ससुराल में घर जमाई रहता था । बैरगाछी से समान आदि लेकर चचरी पुल पार कर रहा था अचानक पैर फिसलने से वह बकरा नदी में बह गया।
मृतक को दो पुत्र एक पुत्री है। पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है।
ग्रामीणों को घटना की सूचना मिली तो काफी खोज बिन अपने स्तर से किया गया लेकिन दो दिनों तक जमरुद्दीन उर्फ बोका का अता पता नही चला। रविवार को तारन पुल के नीचे परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन अपता नही चला, सोमवार को अहले सुबह भोजा बांध धार बकरा नदी फरसाडांगी में
जमरुद्दीन उर्फ बोका का शव मिला। परिजनों ने नदी से बाहर निकाल कर शव को टेम्पू में रख कर रमरई गांव ले गए।
ग्रामीणो की मानो तो जमरुद्दीन उर्फ बोका का मानसिक स्थिति खराब चल रहा था। गांव के लोगो के लिए जमरुद्दीन उर्फ बोका खेलौना के मानिंद था । इसकी मौत की खबर सुनकर परिजनों सहित इलाके में मातमी पसरा है। घटना की सूचना जोकीहाट थाना पुलिस को भी दी गई।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार: समस्याओं को लटकाने वाले अधिकारियों को "आप की अदालत" में बुलाएंगे : चंद्र भूषण

Tue May 17 , 2022
समस्याओं को लटकाने वाले अधिकारियों को “आप की अदालत” में बुलाएंगे : चंद्र भूषण अररियाआम आदमी पार्टी (आप) ने अधिकारियों को चेताया कि जनता की समस्याओं को तुरंत हल करें नहीं तो उन्हें ” आप की अदालत” में बुलाएंगे और आन द स्पॉट फैसला कराएंगे।आम आदमी पार्टी के बिहार प्रदेश […]

You May Like

advertisement