आज़मगढ़: अमृत सरोवर हेतु चिन्हित तालाब का भूमि पूजन कर महारानी लक्ष्मीबाई अमृत सरोवर का जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ


आजमगढ़ 16 मई– जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज ने विकासखंड ठेकमा के अंतर्गत ग्राम पंचायत बरसवां मदनपुर में अमृत सरोवर हेतु चिन्हित तालाब का भूमि पूजन कर महारानी लक्ष्मीबाई अमृत सरोवर का शुभारंभ किया गया l
महारानी लक्ष्मीबाई अमृत सरोवर के शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री लाल चंद तिवारी ने प्रतिभाग किया l
जिलाधिकारी ने बताया कि यह अमृत सरोवर मनरेगा योजना अंतर्गत बनाया जा रहा है, जिसकी वित्तीय लागत 17.979 लाख है तथा सरोवर का क्षेत्रफल 4900 वर्ग मीटर है l यह सरोवर ग्राम पंचायत द्वारा बनाया जा रहा है l जिलाधिकारी ने कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा हैl इसी क्रम में प्रदेश के प्रत्येक जनपद में 75 तालाबों को चिन्हित कर अमृत सरोवर के रूप में विकसित किया जा रहा है l जिलाधिकारी ने कहा कि यह हर्ष की बात है कि इस सरोवर का नाम प्रथम महिला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी महारानी लक्ष्मीबाई के नाम पर रखा गया हैl उन्होंने कहा कि इस भीषण गर्मी में हमें पानी के महत्व के बारे में पता चल रहा हैl सरकार की यह योजना मुख्य रूप से जल संरक्षण हेतु चलाई जा रही है l उन्होंने कहा कि आगामी वर्षा ऋतु से पहले संभवत सभी तालाबों को विकसित कर लिया जायेगा, जिससे जल संरक्षण की योजना को पूरा किया जा सकेगा l जल संरक्षण से केवल मनुष्य ही नहीं बल्कि जीव जंतुओं को भी जल का लाभ मिलेगाl जिलाधिकारी ने सभी से अपेक्षा किया कि आप सभी के सहयोग से जल संरक्षण की यह योजना पूर्ण रूप से सफल होगा l

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कनौज:बड़ी खबर कन्नौज से अबैध मस्जिद के निर्माण को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रुकवाया

Mon May 16 , 2022
कन्नौज ब्रेकिंग बड़ी खबर कन्नौज से अबैध मस्जिद के निर्माण को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रुकवाया। अवनीश कुमार तिवारी बड़ी खबर दिखा रहे हैं हम आपको इस वक्त की कन्नौज जनपद के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के एक गाँव मे अवैध तरीके से मस्जिद का निर्माण ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विजयपाल […]

You May Like

advertisement