जिलाधिकारी ने आगामी त्यौहारों सकुशल और सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के उद्देश्य से पीस कमेटी की करी बैठक

जिलाधिकारी ने आगामी त्यौहारों सकुशल और सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के उद्देश्य से पीस कमेटी की करी बैठक
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में आज दुर्गा पूजा, दशहरा, दीपावली आदि त्यौहारों पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के सम्बन्ध में पीस कमेटी की बैठक विकास भवन स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में आगामी त्यौहारों को लेकर क्षेत्रवार लोगों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली गयी और सम्बंधित अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए गए।
बैठक में जिलाधिकारी ने विगत समस्त त्यौहारों/आयोजनों को सकुशल व सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु समस्त बरेली वासियों की सराहना करते हुए कहा कि जनपद के विकास की जिम्मेदारी जनपद के प्रत्येक नागरिक की है, आप सब सद्भावना के सिपाही हैं इसी मुस्तैदी से कार्य करते रहे और यदि कोई समस्या हो तो उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाए, कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी ने जीएसटी की दर कम करते हुए आपके त्यौहारों को उत्सव के साथ मनाने की सुविधा दी है इसके साथ ही स्वदेशी अपनाने की भी अपील की गयी है।
हम सभी को जाति, क्षेत्र, सम्प्रदाय वाद को छोड़कर राष्ट्रवाद को अपनाना चाहिए। हमारे देश की विकास की गति बहुत तेज है पहले कहा जा रहा था कि 2030 तक हम विश्व की चौथी अर्थव्यवस्था बनेंगे लेकिन हम 2025 में चौथी अर्थव्यवस्था बन गए हैं और यथा शीघ्र तीसरी अर्थव्यवस्था बन जाएंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि बरेली की शांति व्यवस्था को खराब करने की कोशिश करने वालों को बक्शा नहीं जाएगा।
बैठक में पुलिस अधीक्षक नगर मानुष पारीक विगत समस्त आयोजनों/त्यौहारों को सकुशल आयोजन हेतु सभी के सहयोग हेतु धन्यवाद देते हुए कहा कि जहां-जहां आयोजन होना हैं रामलीला व दुर्गा पूजा के वहां आयोजकों के वालिंटियर अवश्य रखें, सीसीटीवी कैमरे भी लगवाएं। रामलीला मंचों की सुरक्षा का भी अवश्य ध्यान रखें, आयोजन स्थल पर पानी तथा रेत की व्यवस्था रखें। अश्लील व अशोभनीय कार्यक्रम नहीं होने चाहिए अगर ऐसा कोई कार्यक्रम हुआ तो भविष्य में अनुमति नहीं दी जाएगी।
बैठक में नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पूर्णिमा सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 विश्राम सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर मानुष पारीक, पुलिस अधीक्षक नार्थ, पुलिस अधीक्षक साउथ, पुलिस अधीक्षक यातायात सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।