बिहार: नृत्यांगना प्रेरणा शर्मा के लोक नृत्य ने बांधा समां, झूमते रहे दर्शक,ख़ूब बजी तालियां

नृत्यांगना प्रेरणा शर्मा के लोक नृत्य ने बांधा समां, झूमते रहे दर्शक,ख़ूब बजी तालियां

औलिया दरबार के 48 वें वार्षिकोत्सव पर आयोजित चार दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ समापन

रिपोर्ट मोहम्मद शाहनवाज अता

हाजीपुर(वैशाली)प्रखंड अंतर्गत पौनी हसनपुर गांव स्थित औलिया दरबार अनुसंधान केंद्र के 48 वें वार्षिकोत्सव के मौके पर 27 जून से लेकर 30 जून तक बिहार सरकार के कला एवं संस्कृति विभाग के कलाकारों ने औलिया दरबार के कला मंच से रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति कर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।चार दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम के पहले दिन बिहार के सुप्रसिद्ध नर्तक अमर पाण्डेय ने कत्थक नृत्य की प्रस्तुत की।उसके बाद नर्तकी निशा कुमारी, अनीशा कुमारी, प्रियंका शर्मा, श्रीपर्णा, नर्तक माधव सिंह राठौर, अजीत कुमास एवं कुमार उदय ने बिहार के पारंपरिक लोक जट-जट्टीन नृत्य के साथ साथ कई भावपूर्णनृत्य की प्रस्तुति कर समां बांध दिया।कार्यक्रम के दौरान बिहार के जाने माने लोक नर्तक माधव सिंह राठौर ने विशेष रूप से मुखौटा नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को दांतों तले अंगुली दबाने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम के दूसरे दिन जाने माने प्रसिद्ध लोक गायक गोविंद वल्लभ ने सुगम संगीत एवं लोक गीत की प्रस्तुति से कार्यक्रम को यादगार बना दिया। कार्यक्रम में गायिका संगीता सिंह, गायक संतोष तुफानी,बैंजो वादक कामाख्या नारायण, संतोष धीरज ,उपेंद्र प्रसाद आदि ने भी बिहार लोक गीतों की प्रस्तुति कर कार्यक्रम को ऊंचाई प्रदान की। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण प्रेरणा शर्मा का भाव पूर्ण लोक नृत्य रहा। चारों दिन प्रेरणा शर्मा का नृत्य का जादू दशकों के सर के चढ़ कर बोला। कार्यक्रम में हर प्रस्तुति के बाद दर्शकों की तालियों की गूंज देर तक पंडाल में सुनाई देती रही। सभी दिन कार्यक्रम का संचालन उद्घोषक एवं कलाकारदिनेश कुमार ने किया। सभी कार्यक्रम कला एवं संस्कृति विभाग के समन्वयक रंजीत कुमार के संयोजन में सफल रहा। कार्यक्रम को देखने के लिए हर दिन बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला, पुरुष एवं बच्चों की भीड़ उमड़ती रही।कार्यक्रम को सफल बनाने में औलिया अध्यात्मिक अनुसंधान केन्द्र के सचिव सुरेश तिवारी, मंच व्यवस्थापक आदित्य कुमार ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
साथ में फोटो

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार: ग्लोरी ऑफ बिहार" अवार्ड से विभिन्न लोगों को किया सम्मानित

Mon Jul 3 , 2023
“ग्लोरी ऑफ बिहार” अवार्ड से विभिन्न लोगों को किया सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विश्वमोहन चौधरी सन्त के जन्म दिन के अवसर पर पटना में हुआ कार्यक्रम हाजीपुर(वैशाली)बिहार कला व सांस्कृतिक विकास परिषद की ओर से विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी तलाश सांस्कृतिक पुरुष वरिष्ठ पत्रकार विश्व मोहन चौधरी संत […]

You May Like

advertisement