Uncategorized

ऐतिहासिक श्री रामलीला कमेटी कटला का भव्य मंचन 22 सितंबर को पुराना गवर्नमेंट कॉलेज मैदान में होगा

श्री रामलीला कमेटी कटला का 128 वां भव्य विजयदशमी 02 अक्टूबर को पुराना गवर्नमेंट कॉलेज मैदान में।

हिसार, संजीव कुमारी 19 सितंबर : श्री रामलीला कमेटी कटला रजि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 22 सितंबर से रामलीला का मंचन किया जा रहा है जो 03 अक्टूबर तक चलेगा। श्री रामलीला कमेटी कटला के प्रशासक व समिति सदस्यों ने स्थानीय महाराजा अग्रसैन भवन के प्रांगण में आयोजित पत्रकार वार्ता में विस्तृत जानकारी में बताया कि 128 वां भव्य विजय दशमी महोत्सव से पूर्व पुराना गवर्नमैंट कॉलेज मैदान में 11 दिन रात्रि 8:30 से प्रभु इच्छा तक भगवान रामजी की लीलाओं का मंचन होगा। इस मंचन को यादगार बनाने के लिए श्री राम कृष्ण कला अनुकरण संस्थान श्रीधाम वृंदावन से अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त श्री भावेश कृष्ण भारद्वाज व टीम पहुंच रही है। श्री रामलीला में प्रथम दिन नारद मोह एवं पृथ्वी के सबसे पहले मानव का प्रसंग पर मंचन होगा।
श्री रामलीला मंचन के प्रथम दिन डॉ. कमल गुप्ता पूर्व कैबिनेट मंत्री मुख्य अतिथि उपस्थित होंगे जबकि डॉ अजय महाजन एमडी व डॉ. पुनीत मैनी (प्रमुख उद्योगपति एवं समाजसेवी) अति वशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे। इसके अलावा रामनिवास राड़ा (गोभक्त), संजय गोयल (प्रमुख गोभक्त) जगदीश तायल (प्रमुख उद्योगपति), नरेश सिंगल (पूर्व पार्षद), डॉ. नरेंद्र गुप्ता (एमडी), सुनील गोयल (सनसिटी), भारत भूषण (प्रमुख गोभक्त), दयानंद सिंगल (प्रमुख गोभक्त), शशि लोहिया (सनसिटी मॉल) अति वशिष्ठ अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे।
अगले दिन रावण तपस्या, पृथ्वी पुकार एवं श्री राम जन्म लीला का मंचन होगा।
128 वां विजय दशमी का कार्यक्रम पुराना गवर्नमेंट कॉलेज मैदान में भव्य आतिशबाजी एवं पुतला दहन के साथ होगा हिसार की विधायिका सावित्री जिंदल बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होंगी जबकि बजरंग दास गर्ग (अध्यक्ष हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल), विजय कौशिक (गोभक्त एवं प्रमुख उद्योगपति), शकुंतला राजलीवाला (पूर्व मेयर), अंजनी कुमार खरिया वाले (प्रधान महाराजा अग्रसेन भवन ट्रस्ट), कृष्ण कुमार गोरखपुरिया (प्रमुख उद्योगपति), राजेंद्र गावडिय़ा (गावडय़िा कंस्ट्रक्शन एवं गोभक्त) अति वशिष्ठ अतिथि के तौर पर उपस्थित होंगे।
इसके अलावा, 26 सितंबर को भगवान श्री रामजी की भव्य बारात का आयोजन सायं 04 बजे शोभा यात्रा व भव्य झांकियों के साथ होगा। झांकियां अग्रसैन भवन से चलकर नगर के मुख्य बाजारों से होते हुए सायं 7 बजे वापिस अग्रसेन भवन में पहुंचेगी। जहां बारात का भव्य स्वागत होगा। इस अवसर पर रणधीर पनिहार (विधायक नलवा) व चंद्र प्रकाश रिटायर्ड आईएएस एवं (विधायक आदमपुर) की गरिमामयी उपस्थित होगी। इसके अलावा 11 दिन तक भगवान श्री राम की लीलाओं का मंचन होगा व प्रतिदिन मेहमानों का आगमन रहेगा।
वार्ता में मुख्य रूप से प्रशासक इस मौके पर अंजनी कुमार खारिया वाले,वीरभान बंसल,पूर्व प्रधान सज्जन गुप्ता, ऋषि राज बुडाकिया, विनोद गुप्ता, सुरेंद्र लाहोरिया, विनोद कंसल, जनक राज, राजेंद्र बंसल नेताजी, राजेश शर्मा, चंद्रभान सोनी, राधेश्याम, प्रेम कश्यप, सूर्या गोयल, राकेश गुप्ता,विनोद वर्मा, अशोक शर्मा,राहुल गर्ग, पंकज गर्ग,संजीव जिंदल, ललित गोयल, नंदकिशोर अनिल, अनिल महाजन, रामनिवास परसा, रमेश लोहिया आदि उपस्थित रहे।
संबोधित करते समिति सदस्य।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Compare Listings

Title Price Status Type Area Purpose Bedrooms Bathrooms
plz call me jitendra patel