बिहार: जन्दाहा की धरती भी आंसू बहा रही

………और जन्दाहा की धरती पर “नेताजी”जब उतरे थे।

देश के साथ-साथ आज वैशाली जिले के जन्दाहा की धरती भी आंसू बहा रही है।यह धरती आज देश के समाजवादी पार्टी के नेता की मौत से मातमी है।आज जब सुबह में पूरे देश में यह खबर फैली कि समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का इंतकाल हो गया तो जन्दाहा भी गम में डूब गया।यहां की धरती का सौभाग्य ही था कि यहां कभी मुलायम सिंह यादव पधारे थे।वो दिन मुझे सही सही याद है।जब मुलायम सिंह यादव का हेलीकॉप्टर जन्दाहा की धरती पर उतरा तो पूरा जन्दाहा उन्हें देखने सुनने को जन्दाहा बाजार के महुआ रोड स्थित एक खेत में उमड़ पड़ा था।उनका हेलीकॉप्टर काफी बड़ा था और हेलीपैड छोटा था तो यहां के अरविंद सिनेमाघर के मैदान में उतारा गया।जिसको देखने के लिए लोगों का जनसैलाब आ गया।मुलायम सिंह यादव उस वक्त चुनाव प्रचार के लिए आए थे।साल कौन सा था यह अच्छी तरह से याद नहीं आ रहा लेकिन इतना याद है कि जब मुलायम सिंह यादव का आगमन होना था तो पैर रखने की जगह नहीं थी।सिर्फ सर ही सर दिख रहा था।यह उस वक्त की बात है जब सोशल मिडिया नहीं थी और न ही मिडिया के ज्यादा लोग थे।उस वक्त के भीड़ की तस्वीर तो मेरे पास मौजूद नहीं है मगर एक फाईल फोटो के ज़रिये यह दिखाने की कोशिश है कि जब जन्दाहा की धरती पर मुलायम सिंह यादव उतरे थे तो कुछ ऐसा ही नजारा था।जन्दाहा के सभी राजनीतिक दलों के नेताओं,आम जनों की गम को मैं बयान नहीं कर सकता पर यह जरूर बता सकता हूं कि यहां का हर तबका “नेताजी” के जाने से गमजदा है।
आपकी खिदमत में मोहम्मद शाहनवाज अता 9934256518

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अतरौलिया आज़मगढ़: अतरौलिया मेले के दूसरे दिन मेले में उमड़ा जनसैलाब

Tue Oct 11 , 2022
अतरौलिया मेले के दूसरे दिन मेले में उमड़ा जनसैलाब विवेक जायसवाल की रिपोर्टअतरौलिया आजमगढ़ बता दे कि पूर्णमासी के दिल से शुरु होने वाले अतरौलिया के प्राचीन ऐतिहासिक मेले के दूसरे दिन सोमवार को नगर पंचायत अतरौलिया में नगर क्षेत्र के अगल-बगल के दर्जनों गांव से लेकर दूर दूर से […]

You May Like

Breaking News

advertisement