प्रशासन का मुख्य उद्देश्य लोगों की समस्याओं का समयबद्ध तरीके से समाधान करना : चेतना चौधरी

समाधान शिविर में लोगों की 42 समस्याओं को सुना, लोगों के लिए फायदेमंद साबित हो रहा है समाधान शिविर।
कुरुक्षेत्र, प्रमोद कौशिक 17 जुलाई : डीआरओ चेतना चौधरी ने कहा कि प्रशासन का मुख्य उद्देश्य लोगों की समस्याओं का समयबद्ध समाधान करना है, ताकि जनता का प्रशासन पर भरोसा और ज्यादा मजबूत हो। उन्होंने कहा कि लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याओं का प्रभावी ढंग से समाधान किया जा रहा है। अहम पहलू यह है कि उपायुक्त नेहा सिंह के मार्गदर्शन में प्रशासकीय अधिकारियों का बकायदा शेड्यूल बनाया गया है जोकि प्रत्येक कार्य दिवस के सोमवार व वीरवार को आमजन की समस्याओं का समाधान कर रहे है।
डीआरओ चेतना चौधरी वीरवार को लघु सचिवालय के सभागार में उपायुक्त नेहा सिंह के मार्गदर्शन में लगाए गए समाधान शिविर में लोगों की समस्याओं का समाधान करने उपरांत बोल रही थी। इससे पहले डीआरओ चेतना चौधरी ने समाधान शिविर में विभिन्न विभागों से सम्बन्धित कुल 42 शिकायतें को सुना और जिनमें से 25 शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया गया, जबकि कुछ मामलों में आवश्यक दस्तावेज प्राप्त करने के लिए समय सीमा निर्धारित की गई।
उन्होंने कहा कि प्रशासन की तरफ से प्रत्येक सप्ताह के कार्य दिवस में सोमवार व वीरवार को लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने के लिए लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर का आयोजन सुबह 10 बजे से लेकर 12 बजे तक किया जा रहा है। इन समाधान शिविरों में लोगों को अपनी समस्याएं रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि शिविर में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे, जिनमें मुख्य रूप से जल आपूर्ति, सडक़ मरम्मत, पेंशन संबंधित समस्याएं और राजस्व मामलों से जुड़ी शिकायतें शामिल रही।
उन्होंने कहा कि नागरिक अपनी समस्याओं के समाधान के लिए शिविरों का फायदा उठाएं। ऐसे शिविरों के आयोजन से न केवल प्रशासन और जनता के बीच संवाद मजबूत हो रहा है, बल्कि शिकायतों के समाधान की प्रक्रिया भी सरल और त्वरित हो रही है।