पूर्व सैनिकों एवं वीरनारियों को अंग वस्त्र एवं उपहार देकर सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय द्वारा किया गया सम्मनित

आजमगढ़
जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय आजमगढ़ में पूर्व सैनिक पुर्नमिलन समारोह का आयोजन दिनांक 03 नवम्बर, 2025 को हुआ, जिसमें लगभग 600 पूर्व सैनिक एवं वीर नारी एवं उनके आश्रित उपस्थित रहें। समारोह की अध्यक्षता ब्रिगेडियर अतुल कुमार, सेना मेडल (अ०प्रा), निदेशक निदेशालय सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास, उ०प्र०, करियप्पा भवन, लखनऊ द्वारा किया गया। इस समारोह में श्री राहुल विश्वकर्मा, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), आजमगढ़, डा० अलेन्द्र कुमार, ए०सी०एम०ओ०, आजमगढ़, कर्नल अमिताभ मुखर्जी, कमाण्डिंग आफिसर 30 यू०पी० गर्ल्स बटालियन एन०सी०सी, आजमगढ़, श्री अश्वनी कुमार श्रीवास्त शाख प्रबन्धक भारतीय स्टेट बैंक, आजमगढ़, डा० सी०सी० जायसवाल, वेदान्ता हॉस्पीटल, कमाण्डर जे०के राय (अ०प्रा०) जि० से०क० अधिकारी मऊ, विंग कमाण्डर एन० अफजल (अ०प्रा०) जि०सै०क० अधिकारी गाजीपुर, ले० कर्नल विजय अहलावत (अ०प्रा०) जि०सै०क० अधिकारी जीनपुर, पूर्व सैनिक अध्यक्ष आनरेरी कैप्टन नन्दलाल यादव, सूबेदार रघुनाथ पाण्डेय, सूबेदार, रामनयन सिंह, सूबेदार जगधारी राम यादव, सूबेदार जन्नन राम यादव, ओनररी कैप्टन राम दुलारे सिंह, सी०पी०ओ० नरेन्द्र प्रताप सिंह, हवलदार तेज प्रताप सिंह, सिग्नल मैन सौदागर राम, हवलदार महेन्द्र पाण्डेय, हवलदार कमलाकर पाण्डेय, ऑनरेरी कैप्टन लालचन्द यादव आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे। समारोह का संचालन विंग कमाण्डर कुमार राजीव रंजन (अ० प्रा०) जिला सैनिक कल्याण एंव पुनर्वास अधिकारी, आजमगढ़ द्वारा किया गया। समारोह में पूर्व सैनिकों एवं वीरनारियों को अंग वस्त्र एवं उपहार देकर सम्मनित किया गया। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, आजमगढ़ द्वारा पूर्व सैनिकों एवं वीरनारियों के कल्याणार्थ चलाई जा रही राज्य एवं केन्द्र की लाभकारी योजनाओं से अवगत कराया गया। समारोह में मद्य के दुष्प्रभाव से पूर्व सैनिकों को जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा जागरूक किया गया। इसके अतिरिक्त उ०प्र० पूर्व सैनिक कल्याण निगम द्वारा रोजगार के अवसर, ई०सी०एच०एस० द्वारा दी जाने वाली सुविधायें, विभिन्न वित्तीय संस्थाओं द्वारा देय वित्तीय सुविधाओं आदि विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा जानकारी दी गई।




