बिहार: धमदाहा प्रखंड क्षेत्र के चम्पावती का खेल मैदान अपनी बदहाली पर बहा रहाआंसू

धमदाहा प्रखंड क्षेत्र के चम्पावती का खेल मैदान जीर्णोद्धार की बाट जो रहा नेता का भाषण हो या पदाधिकारी का कार्यक्रम 15 अगस्त हो या 26 जनवरी की परेड या हो खेल का आयोजन सबके सब इसी मैदान में होते हैं इसके बावजूद यह मैदान अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहे है कभी कभी होती है मैदान की सफाई ऐसा नहीं है कि कभी कोई इस मैदान कि देखभाल नहीं करते देखभाल होती हैं लेकिन अपने अपने जरूरत के अनुसार जब धमदाहा प्रखंड के चम्पावती में किसी बड़े नेता या अधिकारी का आगमन होने वाला होता है तो उस समय साफ सुथरा कर दिया जाता है बिते दिनों इस मैंदान में विधिक प्राधिकार के द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें इस मैंदान को बहुत अच्छे तरह सजाया गया था लेकिन इस कार्यक्रम के समापन के बाद पूरे मैंदान में लोगों द्वारा फेंके गये खाना के पलेट से पूरा मैदान था लेकिन इसकी सुधि लेने के लिए कोई नहीं आया चाहरदिवारी की आवश्यकता मैदान की बदहाली से मुख्य कारण मैदान का खुला होना अगर इस मैंदान में चारों तरफ़ चाहरदिवारी हो जाये तो मैंदान में गंदगी कम होगी मैंदान कि सुंदरता बरकरार रहेगी इसका आलावा सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी यह कारगर होगा मैदान के खुले रहने यहा उचक्के व शराबियों का भी जमावड़ा लगता है स्थानीय आटो चालक मैदान में ही आटो पार्किंग करते हैं यहा जुआरियों का भी जमावड़ा होता है जो मैंदान क्षति भी पहुँचाते है बिते वर्ष भी इस मैंदान में उच्चको द्वारा स्पोटिंग के लोहा के रड चुरा लिया था स्थानीय लोगों द्वारा स्टेडियम की है मांग पूर्णिया के पूर्व सांसद पप्पू सिंह कार्यकाल में मैदान के उत्तर व पूर्व भाग में स्टेडियम की मांग करवाया था सब लोगों में उम्मीद जगी थी शायद पूरे मैदान में स्टेडियम का निर्माण होगा लेकिन एक ही कोने स्टेडियम बन कर रह गया जिसमें लोगों कि निराशा है स्थानीय लोगों ने खासकर खिलाड़ियों व युवाओं ने स्टेडियम बनाने की मांग अक्सर करते रहते हैं लेकिन कभी किसी नेता ने इस पर ध्यान नहीं दिया

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

लालकुआ: वन विभाग की तस्करो के खिलाफ बड़ी कार्यवाई, डेढ़ दर्जन से अधिक वाहनों को सीज किया,

Mon Jul 10 , 2023
स्लग-वन विभाग की कार्यवाही। रिर्पोटर-जफर अंसारी स्थान-लालकुआ एंकर-लालकुआ तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी गौला रेंज कि वन विभाग टीम ने पिछले 8 महीनों में अवैध खनन व लीसा तस्करी एंव लकड़ी तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए डेढ़ दर्जन से अधिक वाहनों को सीज कर उनसे 12 लाख से […]

You May Like

Breaking News

advertisement