थाना कैण्ट पुलिस द्वारा ट्रैक्टर ट्राली चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए एक अभियुक्त को चोरी की ट्रैक्टर-ट्राली व 320 सीमेन्ट के कट्टे सहित किया गया गिरफ्तार

थाना कैण्ट पुलिस द्वारा ट्रैक्टर ट्राली चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए एक अभियुक्त को चोरी की ट्रैक्टर-ट्राली व 320 सीमेन्ट के कट्टे सहित किया गया गिरफ्तार
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : वादी राजपाल पुत्र सुखलाल नि0 मिर्जापुर थाना कैण्ट बरेली ने अपने सीमेन्ट के कट्टो से भरी ट्रैक्टर ट्राली को अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर ले जाने की सूचना दी। वादी की सूचना पर मु0अ0स0 76/25 धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात के अभियुक्तगण पंजीकृत किया गया। जिसमे कैमरो की मदद व अन्य साक्ष्य संकलन से से 03 अभियुक्तगण 1. सत्यदेव पुत्र रोशनलाल नि0 ग्राम रमनंगला थाना भमोरा जनपद बरेली हाल निवासी ग्राम मिर्जापुर थाना कैण्ट बरेली 2. करन पुत्र बन्टी नि0 मिर्जापुर थाना कैण्ट बरेली 3. प्रेमपाल पुत्र मुन्नालाल नि0 ग्राम बेनीपुर थाना अलीगंज ( बरेली ) का नाम प्रकाश मे आया ।
थाना कैण्ट पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभि0 सत्यदेव पुत्र रोशनलाल नि0 ग्राम रमनंगला थाना भमोरा जनपद बरेली हाल निवासी ग्राम मिर्जापुर थाना कैण्ट बरेली उम्र करीब 20 वर्ष को ग्राम बेनीपुर में ग्राम पंचायत सचिवालय कुन्डरिया खुर्द के पास से गिरफ्तारी किया गया व चोरी की गये एक अदद ट्रैक्टर स्वराज मय ट्राली मय 320 कट्टे सीमेन्ट को बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 3(5)/317(2) बीएनएस की बढोत्तरी की गयी है। शेष अभियुक्तगण 1. करन 2. प्रेमपाल की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है। गिरफ्तारशुदा अभि0 सत्यदेव उपरोक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 हरवीर सिंह (चौकी प्रभारी बभिया), हे0का0 सुधीर कुमार ,हे0का0 संजय कुमार, का0 मीमेश कुमार थाना कैण्ट बरेली ।