कन्नौज:इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर से नगदी मिलने का सिलसिला जारी

👉कन्नौज में मिले 103 करोड़, 25 किलो सोना व 250 किलो चांदी बरामद
✍️ जिला संवाददाता प्रशांत कुमार त्रिवेदी
कन्नौज ,। इत्र कारोबारी पीयूष जैन के कानपुर और कन्नौज स्थित घर व फैक्ट्री में छापेमारी जारी है । जीएसटी की विजलेंस टीम पता लगाने में जुटी है । कि कारोबारी के गुप्त खजाने में कितनी रकम का भंडार है । सूत्रों के मुताबिक जीएसटी की इंटेलीजेंस टीम को कारोबारी के कन्नौज स्थित पैतृक आवास पर तहखाने में 250 किलो चांदी और 25 किलो की सोने की सिल्लियां बरामद हुई हैं ।साथ ही नोटों से भरे 8 से 9 बोरे भी मिले हैं । जिनमें 103 करोड़ रुपये होने की बात कही जा रही है। इत्र कारोबारी पीयूष जैन के कानपुर आवास पर जीएसटी की विजलेंस टीम को 185 पर करोड़ों रुपये नकदी बरामद करने के बाद जांच टीम कन्नौज के छिपट्टी मोहल्ला स्थित पीयूष जैन के पैतृक आवास पहुंची थी। जहां बीते तीन दिन से जीएसटी विजलेंस टीम इत्र कारोबारी के मकान के अलग-अलग हिस्सों, दफ्तर व कारखाने में छानबीन करने में जुटी है । पीयूष जैन के दो अन्य मकानों का ताला तोड़कर भी अफसर जांच पड़ताल की है । अब तक टीम कानपुर और कन्नौज से चांदी और सोने के खजाने के अलावा कुल 288 करोड़ बरामद कर चुकी है। हालांकि, इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है । जांच में जुटे हुए हैं 36 अफसर
पीयूष जैन के कन्नौज स्थित पैतृक आवास से भी रकम मिलने का सिलसिला जारी है। यहां जीएसटी विजलेंस टीम के 36 अफसर जांच में जुटे हैं। मकान के अंदर अलमारियों, लॉकर्स को तोड़कर जांच टीम ने नकदी बरामद की है। छापेमारी के दौरान जांच टीम को कुछ डायरी और बिल भी मिले हैं। इनमें कई कंपनियों से कच्चा माल खरीदने और बेचने का जिक्र है। जीएसटी विजलेंस टीम अब इन कंपनियों से संपर्क कर बिल और डायरी में दर्ज जानकारी की तस्दीक करेगी। वहीं, इसके अलावा घर की दीवारों में नोटों और आभूषण छिपाने की बात भी सामने आई है। जिसके चलते टीम ने पुरातत्व विभाग के अधिकारियों से भी संपर्क किया है। इन अधिकारियों की मदद से नोट और गहने आदि का पता लगाने का प्रयास किया जाएगा।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: जय भाजपा तय भाजपा,

Mon Dec 27 , 2021
जय भाजपा,तय भाजपाआज वार्ड नं 18 इन्द्राकालोनी में चाय पे चर्चा कार्यक्रम संयोजिका भाजपा नेत्री श्रीमती मधु गहलोत जी के निवास स्थान पर राजपुर विधानसभा के विकास पुरुष एवं लोकप्रिय विधायक श्रीमान खजान दास जी मुख्य रूप से उपस्थित रहेमा०विधायक जी द्वारा दि०01.01.22 में आने वाली भाजपा विजय संकल्प यात्रा […]

You May Like

advertisement