Uncategorized
माघ के महीने की पवित्रता और विशेषताएं अनूठी हैं
![](https://vvnewsvaashvara.in/wp-content/uploads/2025/02/1000101462-1024x558.jpg)
माघ के महीने की पवित्रता और विशेषताएं अनूठी हैं,
जफर अंसारी
माघ के महीने में तिल ,तेल और उड़द की दाल या खिचड़ी के दान का विशेष महत्व है। ऑल इंडिया लीनेस क्लब प्रयास के द्वारा अपनी टीम के साथ विरासत वृद्ध आश्रम गोलापुर में खिचड़ी भोग का आयोजन किया गया विरासत की डायरेक्टर शशि जी और पूनम जी की उपस्थिति में “प्रयास” की अध्यक्ष सोनू जोशी उपाध्यक्ष रमा विष्ट जी ने द्वारा बुजुर्गों को खिचड़ी प्रसाद दिया गया। बुजुर्गों के जरूर का सामान दिया गया। बुजुर्गों के हाल-चाल जाना। मां के महीने में खिचड़ी स्नान उपवास दान का महत्व बहुत फलकारी है। विरासत में बुजुर्गों का विशेष ध्यान दिया जाता है और उनकी जरूरत का ख्याल रखा जाता है लिए हम सब मिलकर वादा करें कि हमसे जो संभव मदद उनके लिए हो पाएगी वह हम करेंगे।