विद्यालय का उद्देश्य केवल शैक्षणिक उपलब्धियों तक सीमित नहीं – पुष्पेन्द्र सिंह गांधी

रायबरेली
रिपोर्टर विपिन राजपूत
श्री हेमकुंड पब्लिक स्कूल, रायबरेली में अभिभावक-शिक्षक बैठक (PTM) का आयोजन किया गया। इस अवसर पर किंडरगार्टन के नए सत्र की शुरुआत की गई। विद्यालय में पहले से ही रोबोटिक्स, योगा एवं सेल्फ डिफेन्स जैसी विशेष कक्षाएँ संचालित की जा रही हैं, जिनका उद्देश्य विद्यार्थियों के बौद्धिक, शारीरिक एवं मानसिक विकास को बढ़ावा देना है।
अर्द्धवार्षिक परीक्षा (Half Yearly Examination) के उपरांत विद्यार्थियों के परिणाम अभिभावकों को दिखाए गए। अभिभावकों ने विद्यालय की शिक्षण व्यवस्था, अनुशासन और नई गतिविधियों की सराहना की।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक श्री पुष्पेन्द्र सिंह गांधी, प्रधानाचार्य (Er.) आस्था, तथा उपप्रधानाचार्य श्री विक्रम सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही।
प्रबंधक श्री पुष्पेन्द्र सिंह गांधी ने कहा कि विद्यालय का उद्देश्य केवल शैक्षणिक उपलब्धियों तक सीमित नहीं है, बल्कि विद्यार्थियों के चरित्र निर्माण, आत्मविश्वास और व्यावहारिक ज्ञान पर भी समान रूप से ध्यान देना है।
उन्होंने कहा कि रोबोटिक्स, योगा और सेल्फ डिफेन्स जैसी गतिविधियाँ विद्यार्थियों में सृजनात्मकता, अनुशासन और आत्मविश्वास को विकसित करती हैं, जो भविष्य की चुनौतियों का सामना करने में सहायक सिद्ध होंगी।
प्रधानाचार्य आस्था का ने कहा कि विद्यालय सदैव विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयासरत है।
किंडरगार्टन के नए सत्र के आरंभ के साथ बच्चों में उत्साह और सीखने की ललक स्पष्ट दिखाई दे रही है।
उन्होंने अभिभावकों से अनुरोध किया कि वे बच्चों को घर पर भी सकारात्मक वातावरण प्रदान करें ताकि विद्यालय और घर—दोनों के सहयोग से बालकों का समग्र विकास संभव हो सके।
उपप्रधानाचार्य श्री विक्रम सिंह
ने कहा कि अर्द्धवार्षिक परीक्षा के परिणाम विद्यार्थियों की मेहनत और शिक्षकों की निष्ठा का परिणाम हैं।
उन्होंने बताया कि विद्यालय में चल रही रोबोटिक्स, योगा और सेल्फ डिफेन्स की कक्षाएँ विद्यार्थियों को आत्मअनुशासन, ध्यान और आत्मविश्वास प्रदान कर रही हैं।
उन्होंने सभी शिक्षकों और अभिभावकों का धन्यवाद देते हुए कहा कि संयुक्त प्रयास से ही विद्यालय निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है।
कार्यक्रम के अंत में तीनों अधिकारियों ने मीडिया से बातचीत में विद्यालय की उपलब्धियों, नई शैक्षणिक पहल और विद्यार्थियों की प्रगति से जुड़ी जानकारी साझा की।
अभिभावकों ने विद्यालय की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और अपने निरंतर सहयोग का आश्वासन दिया।