Uncategorized
श्री रामाकृष्णा ड्रामाटिक क्लब गोखले हाल फिरोजपुर की ओर से 19 सितंबर 2025 को शुरू होने वाली प्रभु श्री रामलीला के मंचन की रिहर्सल जारी है-चरणदास बेरी

(पंजाब) फिरोजपुर 18 अगस्त [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
श्री रामाकृष्णा ड्रामाटिक क्लब की ओर से 19 सितंबर 2025 को शुरू होने वाली श्री रामलीला की रहस्ल निरंतरण जारी है। श्री चरण दास बेरी महामंत्री ने बताया कि यह श्री अविनाश आनंद डायरेक्टर की ओर से पूरे तन मन से करवाई जा रही है। तांजो 19 सितंबर को शुरू होने वाली श्री रामलीला पहले से भी बेहतर तरीके से दिखाई जाए। पितृ भक्त श्रवण कुमार और महाराजा दशरथ के बीच संवाद को लेकर रहर्सल की गई। उन्होंने यह भी बताया कि यह श्री रामलीला 69वें वर्ष में प्रवेश कर जाएगी।
श्री अविनाश आनंद क्लब के डायरेक्टर ने बताया कि जितनी हम और हमारे कलाकार मेहनत करते हैं। प्रभु के भगत उतनी संख्या में लीला को देखने नहीं आते। श्रद्धालुओं के भेस में उपद्रवी भी कई बार हुल्लड़ बाजीयां करते नजर आते हैं। पुलिस प्रशासन भी इतना सहयोग नहीं करता, उन्होंने प्रशासन और फिरोजपुर वासियों से आग्रह किया है कि प्रभु की लीला को देखने भगत बनकर जरूर आए। और पुलिस प्रशासन को भी सचेत रहने की जरूरत है।
श्री राकेश सेठी क्लब के हाउस मैनेजर हैं जो कुशलता पूर्वक अपनी ड्यूटी को निभा रहे हैं। रोजाना रहस्ल में रात को 9:00 बजे से लेकर 12:00 तक अपनी ड्यूटी को बड़े श्रद्धा भावना से निभा रहे हैं।
क्लब के नवनियुक्त प्रधान श्री विजय बहल ने कहा की श्री राम लीला के लिए हमें डीसी दफ्तर के कई चक्कर काटने पड़ते हैं तब जाकर हमें परमिशन मिलती है इसको सरल बनाना चाहिए।