आज़मगढ़: अंबेडकर पार्क में धरने पर बैठे मृतक दंपत्ति के पुत्र एवं पुत्रियों ने मांगे पूरी न होने पर 7 नवंबर को जन आंदोलन करने की दी चेतावनी

आजमगढ़। दिनांक 05.11.2022। अहिरौला थाना क्षेत्र के पारा गांव निवासी मौर्य दंपत्ति हत्याकांड के खुलासे एवं उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य द्वारा दिए गए आर्थिक मदद के आश्वासन को पूरा करने की मांग को लेकर 17 अक्टूबर से अंबेडकर पार्क में धरने पर बैठे मृतक दंपत्ति के पुत्र एवं पुत्रियों ने मांगे पूरी न होने पर 7 नवंबर को जन आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
मौर्य दंपत्ति इंद्रपाल व शकुंतला मौर्या 14 जून को दवा लेने के लिए शाहगंज गए थे। इसके बाद दोनों लापता हो गए। 16 जून को दोनों की लाश अंबारी स्थित एक स्कूल के सामने सड़क किनारे गड्ढे में पड़ी मिली। परिजनों ने तीन के खिलाफ नामजद तहरीर दिया। लंबा समय बीत जाने के बाद भी नामजद एक भी अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं हुई। पूर्व में भूख हड़ताल पर बैठने पर पुलिस ने दो लोगों को साजिशकर्ता के रुप में चिन्हित कर गिरफ्तार किया और जेल भी भेज दिया। पीड़ित परिवार हत्याकांड के पूर्ण खुलासे, एक को सरकारी नौकरी व मुआवजा आदि की मांग को लेकर मृतक दंपति के पुत्र शिवांश एवं पुत्री प्रिया और खुशी 17 अक्टूबर से धरने पर बैठे है । किंतु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। इस धरना प्रदर्शन को अब तक भीम आर्मी भारत एकता मिशन, बहुजन युवा वाहिनी, भीम आर्मी छात्रसंघ, आजाद समाज पार्टी, अशोक सेवा संस्थान आजमगढ़, प्रगतिशील विश्व मौर्य परिषद, प्रयास सामाजिक संगठन, जन अधिकार पार्टी, भारतीय सभ्यता पार्टी, देवारा विकास सेवा समिति, विश्व वंचित संगठन, आम आदमी पार्टी, कांग्रेस पार्टी एवं अति पिछड़ा एवं अति दलित महासंघ सहित कई दलों ने समर्थन किया है

                                            
                                

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आजमगढ़ एआईएमआईएम लोगो ने डेंगू पीड़ितों के लिए की स्वास्थ्य व्यवस्था को और मजबूत करने की मांग

Sat Nov 5 , 2022
आजमगढ़ एआईएमआईएम लोगो ने डेंगू पीड़ितों के लिए की स्वास्थ्य व्यवस्था को और मजबूत करने की मांग आजमगढ़ जिलाधिकारी कार्यालय पर अपने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं सहित ज्ञापन सौंपने आए ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन आजमगढ़ पार्टी के जिलाध्यक्ष नदीम आरिफ ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए डेंगू मरीजों के […]

You May Like

advertisement