वायरल विडियो के आधार पर अध्यापक पर लगे थे आरोप

बिलरियागंज/आजमगढ़ स्थानीय थाना रौनापार के चालाकपुर स्थित कम्पोजित विद्यालय में आज सुबह लगभग 10-30 बजे वायरल विडियो के आधार पर प्रधानाचार्य उषा कुमारी से पुछा गया तो उन्होंने बताया कि बच्चों का इंटरवल हो गया था इसी दौरान एक अध्यापक जिनका नाम देवेन्द्र ने विद्यालय के स्कूल के एक छात्रा को लेकर नवोदय का फार्म भरवाने के लिए जनसेवा केंद्र पर गया था इसकी जानकारी शिक्षा मित्र के अध्यापक को नहीं थी तो उन्होंने युटुबर के सामने विद्यालय में न आने की बात कही थी लेकिन वहीं अध्यापक ने जब प्रधानाचार्या से पुछा तो प्रधानाचार्या ने बताई कि मैं स्कूल के काम से अध्यापक को जनसेवा केंद्र पर भेजी थी जो कि नयवोदय विद्यालय का फार्म भरवाना था तब मुझे जानकारी हुई देवेन्द्र यादव अध्यापक स्कूल आये थे वहीं छात्रों से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि सभी अध्यापक समय से आते है और हम लोगों को अच्छी शिक्षा देकर समय से अपने गन्तव्य को चले जाते हैं