Uncategorized
आजमगढ़:ट्यूबवेल का ताला तोड़ चोरों ने झटका मशीन झटका

आजमगढ़:ट्यूबवेल का ताला तोड़ चोरों ने झटका मशीन झटका
महराजगंज/आजमगढ़:स्थानीय थाना क्षेत्र के बृजमनी बुजुर्ग गांव के सिवान में सोमवार की रात चोरों ने एक ट्यूबवेल के कमरे का ताला तोड़कर उसमें रखी झटका मशीन को गायब कर दिया ।उक्त गांव निवासी रामप्यारे मौर्य बेसहारा पशुओं से अपनी फसलों की सुरक्षा के लिए अपने ट्यूबवेल में झटका मशीन लगा रखे थे । बुधवार की सुबह किसान का पुत्र विपुल मौर्य जब अपने खेत की तरफ गया तो देखा कि ट्यूबवेल के कमरे का ताला टूटा हुआ था और अंदर रखी झटका मशीन गायब थी । पीड़ित ने इस चोरी की सूचना स्थानीय पुलिस को दिया तो मौके पर पहुंची पुलिस समान बरामदगी का आश्वासन देते हुए वापस चली आई । इस संबंध में अभी तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है ।