उतराखंड: कोविड-19 की तीसरी लहर तेजी से फैल रही है, प्रदेश में एक बार फिर पुराने जैसे हालात बन रहे हैं,

देहरादून- उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी बढ़ने लगे हैं। तो वहीं, गुरुवार को सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए प्रदेश भर से 630 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज यानी गुरुवार को प्रदेश भर में 630 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए है। तो वही 3 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। इसके साथ ही पिछले 24 घंटे के भीतर प्रदेश भर में 128 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके है। हालांकि, अबतक उत्तराखंड में 7423 लोगों की मौत हो चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 1425 एक्टिव केस हैं। तो वहीं, 24 घंटे के भीतर सबसे ज्यादा देहरादून जिले में 268 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही नैनीताल जिले में 85, बागेश्वर जिले में 1, चंपावत जिले में 8, उत्तरकाशी जिले में 11, हरिद्वार जिले में 119, अल्मोड़ा जिले में 18, पिथौरागढ़ जिले में 4, टिहरी जिले में 4, चमोली जिले में 5, पौड़ी जिले में 72, और उधमसिंह नगर जिले में 35 केस आये है। तो वही, बीते दिन यानी मंगलवार को प्रदेश भर में 505 नए मामले सामने आए थे। हालांकि, प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामले को देखते हुए स्वास्थ्य महकमा लगातार व्यवस्थाओं को मुकम्मल करने में जुटा हुआ है। तो वही, उत्तराखंड शासन सख्त से सख्त कदम उठाए जाने की बात कह रही है।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

M.P. में नही लगेगा लॉकडाउन,फेस मॉस्क ने पहनने पर लगने वाली जुर्माना की राशि बढ़ेगी,(नरोत्तम मिश्रा गृहमन्त्री म०प्र०)

Thu Jan 6 , 2022
मन्दसौर से ब्यूरो चीफ मंगल देव राठौर की खास रिपोर्ट मध्य प्रदेश में नहीं लगेगा लॉकडाउन, फेस मास्क न पहनने पर लगने वाले जुर्माने की राशि बढ़ेगी: नरोत्तम मिश्रा भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना के बेकाबू होने के बाद आजकल सोशल मीडिया पर आए दिन बाजार बंद होने की और मध्य […]

You May Like

advertisement