“टिकट चेकिंग स्टाफ ने यात्री का ट्रेन में छूटे कीमती सामान को सुपुर्द कर अपना कर्त्तव्य निभाया

फिरोजपुर 28 मार्च {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}=

कल दिनांक 27 मार्च, 2024 को श्री आकिब अहमद डार तथा श्रीमती रोमाना रौफ, सीनियर टीटीई (मुख्यालय श्रीनगर) द्वारा ट्रेन संख्या-04667 (संगलदान-बारामुल्ला डीएमयू स्पेशल) में टिकट चेकिंग के दौरान कीमती सामान के साथ एक लैपटॉप पाया गया। दोनों टीटीई द्वारा बैग की जाँच करने पर उन्हें इसके मालिक का मोबाइल नंबर मिल गया। उन्होंने सामान के मालिक से फ़ोन पर संपर्क किया तो पता चला कि यात्रा के दौरान भूलवश उसका सामान ट्रेन में छूट गया था। दोनों टीटीई ने आरपीएफ की मौजूदगी में लैपटॉप के साथ कीमती सामान उसे सपुर्द कर दिया। यात्री ने भारतीय रेलवे का आभार व्यक्त किया और रेलवे स्टाफ की ईमानदारी और काम के प्रति समर्पण की सराहना की। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री परमदीप सिंह सैनी ने इस सराहनीय कार्य के लिए दोनों सीनियर टीटीई श्री आकिब अहमद डार तथा श्रीमती रोमाना रौफ को प्रशंसा प्रमाण पत्र देने की घोषणा की ताकि अन्य टिकट चेकिंग स्टाफ भी प्रेरित होकर सराहनीय कार्य करें।

Read Article

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भाजपा ने मोहित कुमार मिक्की को किया पद-उन्नत

Thu Mar 28 , 2024
फिरोजपुर 28 मार्च {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}= जिला सोशल मीडिया के कनवीनर श्री संदीप सचदेवा द्वारा गठित नई टीम में मोहित कुमार (मिक्की) को उनकी सेवाओं के मद्वदे नजर रखते हुए डिस्ट्रिक को-कंनवीनर विधान सभा इंचार्ज सोशल मीडिया फिरोजपुर से पद उन्नत किया गया। इस मौके मोंगा जी ने […]

You May Like

Breaking News

advertisement