नाबालिग छात्रा को प्रेमजाल में फंसाकर होटल में शारीरिक शोषण करने वाले शातिर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : वादी सुशील कुमार पुत्र श्रीपाल सिंह निवासी मोहल्ला आजाद नगर कस्बा निगोही जिला शाहजहाँपुर ने थाना बारादरी पर सूचना दी कि उनकी बीएससी प्रथम वर्ष की नाबालिग पुत्री (आयु लगभग 16 वर्ष) को उसी मोहल्ले में कॉस्मेटिक दुकान चलाने वाला अभियुक्त फैय्याज पुत्र रियासत अली ने झूठे प्रेम प्रसंग के जाल में फंसाया। उच्च गुणवत्ता का कॉस्मेटिक सामान दिलाने के बहाने पीड़िता को बरेली लाया। जहाँ पीड़िता के मूल आधार कार्ड (जन्मतिथि 2009) में जालसाजी कर जन्म वर्ष 2005 दिखाया गया तथा फर्जी आधार कार्ड बनवाकर होटल में कमरा बुक किया। बाजार घुमाने के बाद देर रात कमरे में ले जाकर शारीरिक शोषण किया गया। होटल कर्मचारियों को अभियुक्त के मुस्लिम एवं पीड़िता के हिन्दू होने का पता चलने पर विवाद हुआ जिसके बाद अभियुक्त मौके से फरार हो गया। सूचना पर पुलिस ने तत्काल पीड़िता को सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया।
थाना बारादरी टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए नाबालिग छात्रा को बहला-फुसलाकर बरेली लाकर होटल में शारीरिक एवं आर्थिक शोषण करने वाले अभियुक्त फैय्याज पुत्र रियासत अली निवासी मोहल्ला आजाद नगर कस्बा व थाना निगोही जिला शाहजहाँपुर को गत दिवस दोपहर बाद हरूनगला पुल के पास बिथरी-चैनपुर बरेली रोड से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुये मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। पूछताछ में खुलासे में
अभियुक्त ने बताया कि अपनी दुकान पर आने वाली लड़कियों से बातचीत शुरू करता था, नंबर लेता था एवं प्रेमजाल बुनता था।
तथा पीड़िता की कम उम्र जानते हुए भी कंप्यूटर ऑपरेटर से फर्जी आधार कार्ड बनवाया। अन्य संभावित पीड़िताओं की जानकारी हेतु अभियुक्त के मोबाइल की तकनीकी जाँच जारी। तथा बरामदगी का विवरण दो फर्जी आधार कार्ड (पीड़िता के नाम से, अलग-अलग जन्मतिथियाँ अंकित) अभियुक्त की कार (पार्किंग में छोड़ी गई) – धारा 207 मोटर वाहन अधिनियम के तहत सीज की गई। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में धनन्जय पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक , हे0कां0 आशीष कुमार मिश्र , हे0कां0 राहुल कुमार ,कां0 सिद्धान्त चौधरी, कां0 आदित्य प्रताप सिंह थाना बारादरी जनपद बरेली।




