धोखाधड़ी से कार हड़पने के आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही को लेकर पीडि़त ने गुरुग्राम कमिश्नर को की शिकायत

धोखाधड़ी से कार हड़पने के आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही को लेकर पीडि़त ने गुरुग्राम कमिश्नर को की शिकायत।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

हिसार : हांसी की रामलाल कालोनी निवासी संदीप पुत्र सुभाष चंद्र ने पुलिस कमिश्नर गुरुग्राम को गुरुग्राम की फर्म कार वल्र्ड के अनिल शर्मा द्वारा उसके साथ धोखाधड़ कर कार हड़पने की शिकायत देकर कार्यवाही की मांग की है। पीडि़त सुभाष चंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि अनिल शर्मा निवासी गुरूग्राम व ऑफिस पता मैसर्स कार वल्र्ड, भाटिया कम्पलैक्स नजदीक राज मोटर्स राजीव चौक से घोडा रोड, गुरूग्राम ने धोखाधड़ी करके उसकी गाड़ी हड़प ली है।
संदीप ने बताया कि शीतला माता मन्दिर की पार्किंग मे मन्दिर बनाने की दुकान है जिससे प्रार्थी अपना व अपने परिवार का गुजरा करता है। दिसम्बर 2022 में दोषी प्रार्थी के साथ बैठा था और दोषी ने मेरी गाड़ी महिन्द्रा एक्स यू ची 500- जिसका रजिव न0 एचआर 26सीपी0040 खरीदने की बात की और प्राथी व दोषी का सौदा कुल 7,00,000/- रूपये में तय हुआ। संदीप ने बताया कि एक चैक नम्बर 047124 जारीकर्ता एक्सिस बैंक खाता नम्बर 922020014403614 मुबलिंग 3. 50000/- रूपये दिनांक 13.01.2023 का व एक और चैक नम्बर 047127 जारीकर्ता एक्सिस बैंक खाता नम्बर 922020014403614 मुबलिग 3, 50000/- रूपये दिनांक 18.01.2023 का दिया और दोषी ने बड़ी चालाकी के साथ प्रार्थी से फार्म नम्बर 28 29 30 इत्यादि पर हस्ताक्षर करा लिये और धोखाधड़ी की नियत से प्रार्थी से गाड़ी की चाबी व असल दस्तावेज ले लिये। संदीप ने बताया कि जब मैंने चैक दिनांक 13.01.2023 का अपने बैक युनियन बैंक आफ इण्डिया बाच रेलवे रोड गुरूग्राम में रकम के लिए दायर किया परन्तु आरोपी के खाते में प्रयाप्त रकम ना होने की वजह से उपरोक्त चैक बाउन्स हो गया। संदीप ने तुरन्त ही आरोपी को चैक के बाउन्स होने बारे बताया और उन्होंने उससे प्रार्थना की वह प्रार्थी को चैक की रकम जल्दी से जल्दी रकम अदा कर दे, जिस पर उसने प्रार्थी को यह झूठा आश्वासन दिया कि आप मुझे चैक वापिस कर दो और इसके बदले मै आपको रकम नकद दे दूंगा ।
संदीप ने बताया कि आरोपी अनिल शर्मा ने प्रार्थी को यह आश्वासन दिया कि आप दुसारा चैक दिनांक 18.01.2023 का अपने बैंक मे लगा लेना और यह चैक आपके हक में कैश हो जायेगा तो प्रार्थी ने दोषी की बात पर विश्वास करते हुए दूसरा चैक को अपने युनियन बैंक खाता में लगाया परन्तु प्रार्थी को फिर झटका लगा कि क्योंकि यह चैक भी आरोपी के खाते मे प्रयाप्त रकम ना होने की वजह से बाउन्स हो गया। उन्होंने फिर अनिल शर्मा को फिर फोन करके सूचित किया कि दिनांक 18.01.2023 वाला चैक भी बाउन्स हो गया है और आपने अभी तक पहले वाले चैक की रकम भी अदा नही की है। जब मुझे उस पर सन्हेह हुआ तो मैंने उससे अपनी गाडी वापिस करने की बात कही जिस पर उसने यह आश्वासन दिया कि वह 25.01.2023 तक या तो गाड़ी उसे वापिस कर देगा या फिर पूरी रकम मुझे को दे देगा।
संदीप ने बताया कि माह फरवरी 2023 में आरोपी ने दोषी से प्रार्थना की या तो वो इसकी गाड़ी वापिस कर दे या फिर पूरी रकम अदा कर दे तो दोषी ने स्वयं एक गाडी सजूकी स्लेरियो रंग सिल्वर, जिसका रजि. न. एचआर26ईएन8902 लाकर मुझे दी और यह कहा कि यह गाड़ी आपके नाम करा दूंगा जिसकी मार्किट वैल्यु आज के टाईम 4,00,000/- रूपये और बाकी तीन लाख की रकम मैं आपको 15 दिन के अन्दर अदा कर दूंगा।
पीडि़त ने बताया कि इसके बाद मेरे पास अप्रेल 2023 में सैक्टर 17 थाने से फोन आया और यह कहा गया कि आप उपरोक्त स्लेरियो गाडी लेकर तुरन्त थाने आये वरना हम आपके खिलाफ एफ आई आर दर्ज करके आपको उठाने आयेगे तो मैंने जांच अधिकारी को बताया तो यह स्लेरिया गाडी तो उसने आरोपी अनिल कुमार अपनी देनदारी चुकाने के लिए दी है परन्तु जांच अधिकारी नहीं माने और मुझे थाने आने के लिए दबाव बनाने लगे जिस पर मैं थाने गया जहां पर मैने एस एच ओ व जांच अधिकारी को बताया कि मैंने अपनी महिन्द्रा एक्सयु वी 500 मुबलिगब 7,00,000/- रूपये में उपरोक्त अनिल को बेची थी और उसने मुझे अब तक उपरोक्त रकम अदा नहीं की है। उसी ने मुझे यह स्लेरियो गाड़ी 4,00,000/- रूपये में बेचनी तय पाई और 3,00,000/- रूपये एक महीना के अन्दर अदा करने के लिए कहा, परन्तु उसने अब तक ना तो स्लेरिया गाड़ी मेरे नाम की व ना ही मेरे तीन लाख रूपये दिये जिस पर एस एच ओ साहब व जांच अधिकारी ने यह आश्वासन दिया कि मेरी महिन्द्रा एक्सयु वी 500 गाड़ी जल्दी से जल्दी रिकवर करा देगें और मुझे दो दिन का समय दिया यह कहकर दिया कि आप दो दिन के बाद उक्त स्लेरियो गाड़ी लेकर थाना में आ जाना आपको आपकी महिन्द्रा एक्युवी गाड़ी मिल जायेगी। पीडि़त संदीप ने बताया लेकिन अभी तक उन्हें न ही तो उनकी गाड़ी मिली है और न ही पैसे मिले हैं।
पीडि़त ने गुरुग्राम कमिश्नर से गुहार लगाई कि उसके साथ हुई धोखाधड़ी के आरोपी अनिल शर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार करने की कृपा करें और उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाए और उसे उसके पैसे दिलवाए जाएं।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

दिव्य सन्त समागम ओशोधारा मुरथल में होगा : समर्थगुरु सिद्धार्थ औलिया

Tue Jul 4 , 2023
दिव्य सन्त समागम ओशोधारा मुरथल में होगा : समर्थगुरु सिद्धार्थ औलिया। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 कुरुक्षेत्र : ओशोधारा मैत्री संघ हिमाचल प्रदेश के संयोजक आचार्य डा. सुरेश मिश्रा एवं वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक प्रदेशाध्यक्ष राष्ट्रीय संत सुरक्षा परिषद संत प्रकोष्ठ व राष्ट्रीय संगठन सचिव षड्दर्शन […]

You May Like

advertisement