Uncategorized
महिला को मारपीट कर किया घायल, मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के गांव माधौपुर माफी में मामूली बात के चलते एक महिला और उसके बेटे, बहू के साथ कुछ लोगो ने दबंगई के चलते लाठी डंडों से मारपीट कर दी।पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद 6 लोगों के साथ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
जानकारी के मुताबिक गांव माधौपुर माफी निवासी बेवा सोमवती ने बताया दो दिन पहले मामूली बात के चलते गांव के ही सनी,अंकित अनिल,विजय,सुरेश,आशिक ने घर में घुसकर लाठी डंडों से उन्हें पीटना शुरू कर दिया।चीख पुकार सुनकर उनको बचाने आए बेटा राजेंद्र और पुत्रवधु कांति को भी पीटकर घायल कर दिया।पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने तीनों को मेडिकल को भेजने और जांच पड़ताल करने के बाद बुधवार देर रात रिपोर्ट दर्ज कर दी।हालांकि आरोपी फरार है।