सरस्वती नदी पर 65 किलोमीटर तक दोनों तरफ पटड़ी बनाने का तेजी से किया जा रहा है काम : धूमन सिंह किरमच

सरस्वती हेरिटेज डेवलपमेंट बोर्ड के उपाध्यक्ष धूमन सिंह किरमच ने निर्माण कार्यों का लिया जायजा।
कुरुक्षेत्र, प्रमोद कौशिक 9 नवम्बर : सरस्वती हेरिटेज डेवलपमेंट बोर्ड के उपाध्यक्ष धूमन सिंह किरमच ने कहा कि सरस्वती नदी पर 65 किलोमीटर तक दोनों तरफ पटड़ी बनाने का काम तेजी से किया जा रहा है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सरस्वती नदी का जीर्णोद्धार के कार्य किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरस्वती के पावन तटों पर दोनों तरफ पटड़ी निर्माण का कार्य करने के लिए दो वर्ष पहले योजना तैयार की गई थी। इस निर्माण से किसानों को बाढ़ आने पर फसल को होने वाले नुकसान होने से बचाया गया। दूसरा इस क्षेत्र के डार्क जोन को दूर किया जा सकेगा।
सरस्वती हेरिटेज डेवलपमेंट बोर्ड के उपाध्यक्ष धूमन सिंह किरमच रविवार को निर्माण कार्यों का जायजा ले रहे थे। इस दौरान उन्होंने लोगों से मिलकर सुझाव भी मांगे। साथ ही नागरिकों को जिम्मेदारी दी कि वो निर्माण पर निगरानी रखें और किसी प्रकार की कमी लगे तो उसे दूर करवाएं।
उन्होंने कहा कि महाभारत कालीन एक पदयात्रा भगवान श्रीकृष्ण के भाई बलराम ने महाभारत के युद्ध में हिस्सा ना लेकर निकाली थी। अब इस यात्रा को सरस्वती बोर्ड दोहराना चाहता है, जो कि गुजरात, राजस्थान और हरियाणा के आदी बद्री तक के क्षेत्र में शामिल है। उन्होंने कहा कि अभी तक 65 किलोमीटर की पटरी बनाने का काम किया जा रहा है, जिसमें से आधा काम हो चुका है और इस पटरी के साथ-साथ जिन गांवों में सरस्वती के किनारे घाट नहीं है वहां पर घाट बनाए जा रहे हैं।
उपाध्यक्ष धूमन सिंह किरमच ने कहा कि बड़े बड़े रिचार्जिंग के लिए रिजर्व बोर बनाए जा रहे हैं, ताकि बरसात के सीजन में सरस्वती नदी में आए जल को कुछ समय के लिए रोक कर बाद किसानों के लिए इस्तेमाल किया जा सके। साथ ही बाढ़ से भी बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि अभी तक सरस्वती बोर्ड ने जहां भी सरोवर बनाए हैं, उन क्षेत्रों को बहुत बड़ा फायदा हुआ है। यहां पर पिछले 3 साल से सरस्वती बोर्ड पानी चला रहा है। तब से लेकर आज तक किसानों ने रिचार्जिंग में बहुत बड़ा फायदा हुआ है। उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट पर करीब 5 करोड़ रुपये खर्च होगा।




