बिहार:कोविड टीका लगाने नहीं होती कोई समस्या: नवयुवक आदित्य – उत्साहित होकर कोविड-19 टीका लगा रहे 15-18 वर्ष के बच्चे

कोविड टीका लगाने नहीं होती कोई समस्या: नवयुवक आदित्य – उत्साहित होकर कोविड-19 टीका लगा रहे 15-18 वर्ष के बच्चे

  • पहले दिन जिले में 5592 किशोर-किशोरियों ने लिया सुरक्षा का टीका
  • टीका लगाने के बाद भी कोविड-19 प्रोटोकॉल का करें पालन : सिविल सर्जन

पूर्णिया

03 जनवरी से जिले में 15 से 18 वर्ष के सभी किशोर-किशोरियों को कोविड-19 टीका लगाया जा रहा है। पहले दिन जिले के बहुत से युवाओं द्वारा बहुत उत्साहित होकर कोविड-19 टीका लगाया गया। टीका लगाने के बाद किसी भी किशोर-किशोरी को किसी तरह की समस्या नहीं हुई और सभी खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे थे। जानकारी हो कि वयस्कों को कोविड-19 टीका लगाने के साथ ही अब 03 जनवरी से सरकार द्वारा 15 वर्ष 18 वर्ष तक के लोगों को भी कोविड-19 टीका लगाए जाने की शुरुआत की गई है। 15 से 18 वर्ष के लोगों को सिर्फ कोवैक्सीन का टीका लगाया जा रहा है। जिसकी पहली डोज लगाने के 28 दिन बाद ही दूसरी डोज भी लगायी जा सकेगी।

पहले दिन 5592 किशोर-किशोरियों ने लिया सुरक्षा का टीका :
15 से 18 साल के किशोर-किशोरियों के कोविड-19 टीकाकरण के पहले दिन जिले के 5592 नवयुवकों द्वारा टीका लगाया गया। इसकी जानकारी देते हुए जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. विनय मोहन ने बताया कि पहले दिन किशोर-किशोरियों में सुरक्षा का टीका लगाने को लेकर काफी उत्साह दिखाई दिया। इसके लिए सभी प्रखंडों में अलग से टीकाकरण केन्द्र बनाए गए थे। जहां सभी 15-18 वर्ष के लोगों को टीका लगाया गया। प्रखंड स्तर पर पहले दिन अमौर में 100, बैसा में 272, बायसी में 580, बनमनखी में 308, बी. कोठी में 240, भवानीपुर में 807, डगरूआ में 310, धमदाहा में 808, जलालगढ़ में 243, कसबा में 300, के.नगर में 256, पूर्णिया पूर्व (ग्रामीण) में 379, पूर्णिया शहरी में 540, रुपौली में 372 और श्रीनगर में 77 लोगों ने टीका लगाया। डॉ. विनय मोहन ने बताया कि युवाओं के टीकाकरण में तेजी लाने के लिए स्थानीय स्तर पर सभी उच्च विद्यालय, कोचिंग संस्थान, मदरसों से समन्यवय स्थापित किया जा रहा है। जिससे कि सभी युवाओं को टीका लगाते हुए उन्हें कोविड-19 से सुरक्षित किया जा सके। उन्होंने कहा कि जिले में नवयुवकों के साथ ही 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का भी टीकाकरण कार्य जारी है।

टीका लगाने से नहीं होती किसी तरह की समस्या : नवयुवक आदित्य
जिला स्कूल पूर्णिया में कोविड-19 टीका लगाने के बाद 17 वर्षीय नवयुवक आदित्य काफी उत्साहित दिखे। उन्होंने कहा कि मेरे घर में सभी बड़े लोगों द्वारा कोविड-19 का टीका लगाया जा चुका है। आज मैंने भी सुरक्षा का टीका लगाया। टीका लगाने से मुझे कोई समस्या नहीं हुई और मैं अब खुद को कोरोना वायरस से सुरक्षित महसूस कर रहा हूँ। 28 दिन बाद मैं इसकी दूसरी डोज भी जरूर लगाऊंगा। सभी लोगों को कोविड-19 का टीका जरूर लगाना चाहिए।

टीका लगाने के बाद भी कोविड-19 प्रोटोकॉल का करें पालन : सिविल सर्जन
सिविल सर्जन डॉ. एस. के. वर्मा ने कहा कि संक्रमण से सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा अब 15 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को सुरक्षा का टीका लगाया जा रहा है। टीका की दोनों डोज लोगों को समय पर लगाते हुए खुद को संक्रमण के प्रभाव से सुरक्षित करना चाहिए। सिविल सर्जन डॉ. वर्मा ने कहा कि लोगों को टीका लगाने के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए। सभी लोग पूरी तरह मास्क, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें और लोगों से सामाजिक दूरी बनाए रखें। जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी लोगों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। लोग खुद में सतर्क रहकर अपने और अपने परिवार को संक्रमण से सुरक्षित रख सकते हैं।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:कसबा इंटर पास किए हुए कई छात्र छात्राओं द्वारा नामांकन दाखिल करने को लेकर ऑनलाइन आवेदन

Thu Jan 6 , 2022
कसबा इंटर पास किए हुए कई छात्र छात्राओं द्वारा नामांकन दाखिल करने को लेकर ऑनलाइन आवेदन पहला पसंदीदा एम एल आर्य कॉलेज कसबा लिखा गया। परंतु दो सप्ताह बीत जाने के बावजूद किसी कॉलेज का नाम नहीं आने से परेशान छात्र छात्राओं ने पूर्ववर्ती छात्र संघ के अध्यक्ष सह अंतर्राष्ट्रीय […]

You May Like

advertisement