ड्रग्स के साथ तीन आरोपित गिरफ्तार, 210 ग्राम हेरोइन बरामद


मिर्ज़ापुर :

ड्रग्स के साथ तीन आरोपित गिरफ्तार, 210 ग्राम हेरोइन बरामद

पूर्वांचल ब्यूरो

चुनार (मीरजापुर) क्षेत्र में पनप रहे मादक पदार्थों के अवैध धंधे पर क्षेत्रीय पुलिस ने लगातार दूसरी बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 210 ग्राम मादक पदार्थ (हेरोइन) के साथ तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। तीनों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्जकर जेल भेजा गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्रि ने चुनार थाने में बताया कि पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में मादक पदार्थों के प्रचलन की शिकायत मिल रही थी। गुरुवार की रात मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणीलाल सेन व उनकी टीम ने रामघाट मंदिर के पास से तीन लोगों को दबोच लिया। मौके से एक आरोपित भाग गया। तलाशी लेने पर 210 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। एसपी ने बताया कि बरामद मादक पदार्थ की कीमत करीब 21 लाख रुपये है। एक सप्ताह पहले भी करीब दस लाख रुपए की कीमत वाली सौ ग्राम हेरोइन के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया था। पकड़े गए आरोपित लल्लू उर्फ प्रदीप गुप्ता, सनी राही दोनों निवासी सराय टेकौर व शीतल मोदनवाल निवासी बस स्टैंड दुर्गाजी मोड़ को आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि आगे भी कार्रवाई का अभियान चलता रहेगा। गिरफ्तार करने वाली टीम में कस्बा चैकी प्रभारी सुखबीर सिंह, एसआई श्यामधर सिंह, राजेश सिंह यादव, सीताराम, अमर ज्योति, रामअवतार व संजीव कुमार थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

खाद्य वस्तुओं पर जीएसटी लगाने का किया विरोध

Sat Jul 23 , 2022
मिर्ज़ापुर : खाद्य वस्तुओं पर जीएसटी लगाने का किया विरोध पूर्वांचल ब्यूरो उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल मीरजापुर की ओर से शुक्रवार को वित्त मंत्री को संबोधित मांग पत्र जिलाधिकारी को सौंपा गया। इससे पूर्व व्यापारियों ने जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान खाद्य वस्तुओं पर जीएसटी लगाने का […]

You May Like

advertisement