प्रेरणा वृद्धाश्रम में शुरू हुआ तीन दिवसीय ध्यान योग शिविर

प्रेरणा वृद्धाश्रम में शुरू हुआ तीन दिवसीय ध्यान योग शिविर।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161 91877

जैन साध्वी डा. शिव प्रज्ञा ने बच्चों को मोबाइल के प्रभाव बारे जागरूक किया।

कुरुक्षेत्र, 29 नवम्बर : प्रेरणा वृद्धाश्रम में तीन दिवसीय ध्यान योग शिविर शुरू हुआ है। यह शिविर तपस्वी जैन साध्वी डा. शिव प्रज्ञा महाराज और खुशी महाराज के सानिध्य में आरंभ हुआ है। शिविर में योग एवं प्राणायाम की शिक्षा दी जाएगी, जिसमें बड़ी संख्या में लोग लाभ उठाने के लिए पहुंच रहे हैं।
शिविर के पहले दिन डा. शिव प्रज्ञा ने ध्यान की महिमा बारे बताया कि आज के युग में जो अवसाद फैल रहा है, जो टेंशन है, उसे केवल और केवल ध्यान से ही दूर किया जा सकता है। इस अवसर पर करीब 80 बच्चों ने भी शिविर में भाग लिया। डा. शिव प्रज्ञा ने बच्चों को समझाया कि मोबाइल का प्रयोग उनके जीवन में उन्नति के रास्ते में बहुत बड़ी बाधा बनने जा रहा है। यह बहुत नुकसानदायक है। उन्होंने कहा कि हर हालत में बच्चों को मोबाइल के उपयोग से बचना होगा। बच्चों की प्रखर बुद्धि भी मंद हो जाती है। इस सत्र में गोविंदगढ़ के प्राइमरी स्कूल के करीब 70 बच्चों ने भी भाग लिया। शिविर के आयोजक और प्रेरणा वृद्धाश्रम के संस्थापक डा. जय भगवान सिंगला ने कहा कि जब तक योग और ध्यान हमारी दिनचर्या का अंग नहीं बनेंगे, तब तक हम बीमारियों से जूझते रहेंगे। उन्होंने कहा कि अगर सभी तरह की मानसिक शारीरिक बीमारियों से छुटकारा पाना है तो उसका एक ही तरीका है कि हम योग और ध्यान करें। इस अवसर पर टोहाना से भी दर्जनों लोग आए हुए थे और वह आश्रम देखकर और साध्वी के प्रवचन सुनकर निहाल हो गए। प्रेरणा संस्था की अध्यक्षा रेनू खुंगर ने सभी आने वालों का अंग वस्त्र डालकर स्वागत किया। इस अवसर रामलाल सिंगला, संजीव जिंदल, डा. वी.डी. शर्मा, मधु शर्मा, बलविंदर कौर, विजयलक्ष्मी, मीना कुमारी, शकुंतला देवी, सीता देवी, सुमन शर्मा, उषा सच्चर, क्षमा मल्होत्रा, मलकीत कौर, जोगिंदर सिंह, चंद्रकांत ठक्कर, इंद्रप्रीत सिंह बिंद्रा, कश्मीरी लाल जैन, विजय कुमार अग्रवाल, बी श्रीवास्तव इत्यादि मौजूद रहे।
शिविर में व्याख्यान देते हुए जैन साध्वी डा. शिव प्रज्ञा एवं भाग लेते हुए लोग।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने किया पूर्व प्रो. केआर अनेजा की पुस्तक का विमोचन

Thu Nov 30 , 2023
कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने किया पूर्व प्रो. केआर अनेजा की पुस्तक का विमोचन। वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक। मौलिक कृषि सूक्ष्म जीव विज्ञान के द्वितीय अंक का किया विमोचन।कृषि संबंधी क्षेत्र में महत्वपूर्ण साबित होगी पुस्तक। कुरुक्षेत्र, 29 नवंबर : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने बुधवार […]

You May Like

Breaking News

advertisement