लोगों को तनाव से मुक्ति दे रहा गुदगुदी जंक्शन : उपिंदर आहलूवालिया

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

गुदगुदी जंक्शन समूह द्वारा पंचकूला का पहला परिचय सम्मेलन आयोजित।

पंचकूला,16 मई : गुदगुदी जंक्शन समूह कुरूक्षेत्र द्वारा रविवार सायं सैक्टर 5 एमडीसी के स्वास्तिक विहार स्तिथ माईंड वेदा वर्ल्ड एकेडमी संस्था कार्यालय में पहला परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया।जानकारी देते हुए संस्थापक सदस्य अवनी गुप्ता ने बताया कि परिचय सम्मेलन से पूर्व सभी सदस्यों ने माता मनसा देवी शक्तिपीठ में दर्शन किए। कार्यक्रम का शुभारंभ पंचकूला की पूर्व महापौर उपिंदर आहलूवालिया,संस्थापक अध्यक्ष चंद्रमौली गौड़,आयोजक कंवल बिंदुसार,संरक्षक जितेंद्र बंसल व सचिव सुनील अंगीरस ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया।कार्यक्रम में सभी सदस्यों ने कुशलक्षेम वार्ता के साथ-साथ सभी 13 ग्रुपों को और अधिक बेहतर बनाने पर विचार-विमर्श करके सुझाव भी दिए।इस दौरान उपिंदर आहलूवालिया ने कहा कि सोशल मीडिया की दुनिया जितनी चमक-धमक भरी दिखती है शायद उतनी सच्ची नहीं है। लेकिन सोशल मीडिया के प्लेटफार्म व्हाटसऐप का सदुपयोग किया जा सकता है,जिसमें दोस्ती बढ़ाने के अलावा सुख-दु:ख भी सांझा किया ही जा सकता है।ऐसा ही प्रयास किया जा रहा है कुरुक्षेत्र के गुदगुदी जंक्शन समूह द्वारा।जिसके सभी व्हाटसऐप ग्रुपों में हर चेहरा मुस्कुराता नजर आता है।गुदगुदी समूह आज व्यस्त जिन्दगी में लोगों को तनाव से मुक्ति दे रहा है। चंद्रमौली गौड़ ने कहा कि समूह द्वारा आयोजित परिचय सम्मेलन और टी-विद गुदगुदी कार्यक्रम के सार्थक परिणाम मिल रहे हैं।सभी सदस्य एक दूसरे से परिचित हो रहे हैं साथ ही आपसी भाईचारा भी मजबूत हो रहा है। कार्यक्रम में पंचकूला के सीनियर सिटीज़न फोरम के सदस्यों ने अपने विचार व्यक्त किए। मंच का संचालन मशहूर शायर शम्स़ तबरेज़ी और कलाकार ज़मीर हाशमी ने किया। इस दौरान शायर केवल श्ररीण ने मुझे दर्दे दिल का पता न था,नंदकिशोर नन्दू ने किसी राह में किसी मोड़ पर,कंवल बिन्दुसार ने बने चाहे दुश्मन जमाना हमारा,सुदेश नूर ने कभी फुरसत मिले तो पढियेगा और रेणू अब्बी ने बडे अच्छे लगते हैं गीत व गजल सुनाकर समां बांधा।आयोजक कमल बिंदुसार ने सभी अतिथियों को दौशाला व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम में कैलाश मानसरोवर सेवा समिति पंचकूला के चेयरमैन डा.एच.सी.गुप्ता, डा.राजेंद्र शर्मा, स.अरविंद सिंह,सुखदेव सिंगला, अमरजीत पांचाल,राकेश कंसल, प्रदीप शर्मा, नीलम त्रिखा,शिखा राणा व शैल मित्तल सहित 35 अन्य सदस्य शामिल रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अतरौलिया आज़मगढ़: सहायक प्रोफेसर पद पर चयनित होने पर लोगों ने दी बधाई

Mon May 16 , 2022
सहायक प्रोफेसर पद पर चयनित होने पर लोगों ने दी बधाई विवेक जायसवाल की रिपोर्टअतरौलिया आजमगढ़ नित्य प्रकाश सिंह पुत्र हरिहर सिंह गांव रानीपुर रजमो जिला आजमगढ़ को सहायक प्रोफेसर पद पर शानदार चयनित होने पर लोगों ने बधाई दी है। ये थाना जहांगीरगज के अन्तर्गत एक परास्नातक कालेज में […]

You May Like

advertisement