तिर्वा कन्नौज:सड़क बनी तालाब भरा दूषित पानी , बीमारियों को दे रहा दावत

वी वी न्यूज़ तिर्वा तहसील संवाददाता अवनीश कुमार तिवारी
सड़क बनी तालाब भरा दूषित पानी , बीमारियों को दे रहा दावत

हसेरन विकासखंड क्षेत्र के खिसौना पुर गांव कि सड़क व गली में जलभराव की समस्या बनी हुई है । सड़क पर जल भरने से गड्ढा हो गया है । जो तालाब के रूप में दिखाई दे रहा है । काफी दिनों से भरत दूषित जल बीमारियों को दावत देने का काम कर रहा है । वर्तमान समय में संक्रमण तेजी से फैल रहा है । ग्राम प्रधान की लापरवाही देखी जा सकती है । गांव विकास की जगह अव्यवस्थाओं का जाल बन चुका है । जल निकासी की व्यवस्था न होने से जल नालियों व सड़कों पर भरा हुआ है । दूषित जल भरे होने से आवागमन में काफी परेशानी होती है । वही गांव के लोगों को दूषित जल में घुसकर निकलना पड़ रहा है । कहीं न कहीं लापरवाही का आलम अंधेर सिर चढ़कर बोल रहा है । गांव के लोगों ने बताया इस सड़क पर सदैव पानी भरा रहता है । कई बार इसकी शिकायत ग्राम प्रधान बहुत अधिकारियों से की जा चुकी है । लेकिन अभी तक कोई भी सुनवाई नहीं हुई है । हम सभी कह कह कर थक गए हैं । सत्यवान, शालिग्राम, लालमन, सुनील शाक्य ,सुमित शाक्य सहित गांव के कई लोगों ने आरोप लगाया है गांव की गलियां गंदे जल से जल मग्न हैं । बीमारियां कभी भी गांव में डेरा डाल सकती हैं । शिकायत होने के बाद भी आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई है ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

तिर्वा कन्नौज गांव के सबसे वयोवृद्ध बुजुर्ग की मौत , शोक की लहर

Fri Jan 7 , 2022
वी वी न्यूज़ तिर्वा तहसील संवाददाता अवनीश कुमार तिवारीगांव के सबसे वयोवृद्ध बुजुर्ग की मौत , शोक की लहर कन्नौज। हसेरन ब्लॉक के सबसे ज्यादा उम्र के वयोवृद्ध व्यक्ति कि अचानक हृदय गति रुकने से मौत हो गई । घर परिवार में कोहराम मच गया । क्षेत्र के गंगाराम उम्र […]

You May Like

advertisement