तिर्वा कन्नौज:अन्ना मवेशी को बचाने के चलते ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटा ,बाल-बाल बचा चालक

वी वी न्यूज़ तिर्वा तहसील संवाददाता अवनीश कुमार तिवारी
अन्ना मवेशी को बचाने के चलते ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटा ,बाल-बाल बचा चालक

हसेरन । सड़कों पर आवारा घूम रहे अन्ना मवेशी को बचाने के चलते ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर रोड किनारे खाई में पलट गया । वहीं चालक बाल-बाल बचा । सूचना मिलते ही ट्रैक्टर मालिक सहित गांव के कई लोग एकत्रित हो गए । हसेरन पट्टी गांव निवासी बृजेश कुमार पुत्र रामसनेही वर्मा का ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा । ट्रैक्टर चालक ओमप्रकाश पुत्र सोनेलाल अपने गांव पट्टी से निजी कार्य हसेरन आ रहा था । ट्राली में कुछ नहीं था । खाली ट्रैक्टर ट्राली लेकर आ रहा था । गांव और हसेरन के बीच भारतीय जनता इंटर कॉलेज से करीब डेढ़ सौ मीटर पहले ट्रैक्टर ट्राली पलट गई । सड़क पर आवारा फिर रहे अन्ना मवेशी को बचाने के चलते ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और खाई में जा गिरा । ट्रैक्टर चालक उसमें दब गया । ट्रैक्टर पलटने की सूचना मिलते ही गांव से कई लोग मौके पर पहुंच गए । दबे ट्रैक्टर चालक को किसी तरह बाहर निकाला तब जाकर कहीं चैन की सांस ली । मौके पर उपस्थित लोगों ने बताया ट्रैक्टर 5 माह पूर्व खरीदा गया था । इसकी सूचना ट्रैक्टर एजेंसी व क्षेत्रीय लेखपाल को दी गई । मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल ने जांच की । जेसीबी मशीन की सहायता से बड़ी मशक्कत के बाद ट्रैक्टर ट्राली को बाहर निकाला गया ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

तिर्वा कन्नौज:सुदामा चरित सुन भक्तों के छलके अश्रु

Wed Dec 29 , 2021
वी वी न्यूज़ तिर्वा तहसील संवाददाता अवनीश कुमार तिवारी सुदामा चरित सुन भक्तों के छलके अश्रु, आचार्य सुशील तिवारी भगवान का मित्र वह हम सब का मित्र है कन्नौज। हसेरन कस्बा के ठाकुर द्वारा राम मंदिर पर चल रही श्रीमद्भागवत कथा के विश्राम दिवस पर सुदामा चरित की कथा का […]

You May Like

advertisement