मध्य प्रदेश/ रीवा त्योंथर विधानसभा टिकट की दावेदारी के लिए कोई लगा रहा नेत्र के जांच के लिए शिविर तो कोई त्योंथर को प्रदेश मान कर खुद को प्रदेश का मुखिया मान कर मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन की तर्ज में का रहा तीर्थ दर्शन जबकि टिकट के रेस से कोसो है दूर

मध्य प्रदेश/ रीवा त्योंथर विधानसभा टिकट की दावेदारी के लिए कोई लगा रहा नेत्र के जांच के लिए शिविर तो कोई त्योंथर को प्रदेश मान कर खुद को प्रदेश का मुखिया मान कर मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन की तर्ज में का रहा तीर्थ दर्शन जबकि टिकट के रेस से कोसो है दूर

स्टेट हेड /राहुल कुशवाहा मध्य प्रदेश..8889284934

त्योंथर विधानसभा जो उत्तरप्रदेश की सीमा से लगा है जो विंध्य की हाई प्रोफाइल सीट है यहाँ कांग्रेस पार्टी की झोली लंबे अर्से से खाली है कांग्रेस पार्टी की कोशिश तो हमेशा रहती हैं सूखा खत्म हो पर प्रत्यासी के रीति नीति के कारण हमेशा करारी हार मिलती है वही पूर्व प्रत्याशी रमाशंकर सिंह की बात करे तो 2013 और 2018 में दोनो में करारी हार मिली क्योंकि ये सिर्फ एक जातीय समीकरण को सब कुछ मान कर चलते है जिससे प्रत्याशी के खुद के नीति रीति के कारण हार मिलती हैं त्योंथर विधानसभा में वर्तमान समय दो लाख से अधिक मतदाता है जिसमे सर्वाधिक मतदाता ब्राह्मण है उसके बाद आदिवासी है अगर बात करे अब विधानसभा चुनाव में कुछ ही समय बचा है ऐसे में कुछ लोग अपनी उम्मीदवारी पेश करने के लिए अलग अलग हथकंडा अपना रहे है वही महाराजा ग्रुप के चेयरमैन देवेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री की तर्ज पर तीर्थ करवा दिया तो पीछे रामप्रकाश बाबा भी पीछे नहीं हटे मंडल वाई मंडल नेत्र परीक्षण शिविर लगा रहे हैं , योगेंद्र सिंह गावो में बीच जाकर खराब हैंडपंप बनवा रहे है हलकी योगेंद्र सिंह ने त्यौंथर विधानसभा में गजब की इंट्री की पर कार्यक्रम में लोगो ने रुचि नहीं ली वही और कई बीजेपी नेता भी अलग अलग तरीके से हथकंडा अपना रहे है सूत्रों की माने गढ़ी मंडल अध्यक्ष समीर सिंह के योगेंद्र सिंह देवेंद्र सिंह करीबी माने जाते है ज्यादा तर कार्यक्रमों करने की सीख मंडल अध्यक्ष महोदय के द्वारा दी जाती है जिससे भाजपा पार्टी में जमकर गुटबाजी दिखने लगी है जिसका खामियाजा विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिल सकती है..

त्योंथर विधानसभा चुनाव में 2023 में बीजेपी कांग्रेस पार्टी में सूत्रों की माने तो रेस में है ये नाम क्या जनता के बीच में इनकी पकड़

अगर कांग्रेस पार्टी की बात करे तो नंबर एक में सिद्धार्थ तिवारी के लगातार त्योंथर विधानसभा में लगातार तूफानी भ्रमण के बाद पक्ष विपक्ष दोनों की नीद उड़ गई है ..नंबर 2 में गीता माझी हाल ही में जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में सर्वाधिक मतों से विजई हुई और काफी लोकप्रिय चर्चित चेहरा है ..नंबर 3 में राम गरीब कोल पूर्व विधायक जो कांग्रेस बीजेपी पार्टी के दोनो उम्मीदवारों हराकर बीएसपी से परचम लहराया था पर वक्त के साथ कांग्रेस से हाथ थाम लिया..नंबर 4 में पूर्व प्रत्याशी रमाशंकर सिंह पटेल जिनके ऊपर कांग्रेस पार्टी ने दो बार भरोसा जताया पर दोनो बार श्री सिंह की खुद की रीति नीति के चलते हार मिली जिससे इस बार टिकट कटने की उम्मीद जताई जा रही है पर ये तो पार्टी के हाई कमान तय करेगी

अब अगर भाजपा पार्टी के रेस में
प्रथम नाम वर्तमान विधायक श्यामलाल द्विवेदी का है क्षेत्र में तो विकास तो चहुमुखी इनके द्वारा किया गया पर उम्र दराज गुजरात माडल पर अगर चुनाव होता है टिकट पर संकट गहरा सकता है ..दूसरे नंबर पर कौशलेश तिवारी का है श्री तिवारी जी पूर्व मंत्री स्वर्गीय रमाकांत तिवारी ( हरितक्रांति के जनक)जी के सुपुत्र है..3 राजेंद्र गौतम ,प्रशांत पाठक और सोनल शर्मा के द्वारा लगातार भ्रमण करने के कारण इनके भी नाम पर कायस जताई जा रही है

पर ये तो आने वाला समय,पार्टी तय करेगी कौन होगा किस पार्टी से त्योंथर विधानसभा में प्रत्याशी…..?

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: पुलिस अधीक्षक ने अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने पर 06 आरक्षियों को किया निलम्बित

Sun May 7 , 2023
पुलिस अधीक्षक ने अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने पर 06 आरक्षियों को किया निलम्बितपुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा दिनांक-03.05.2023 को मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 के जनपद आजमगढ़ आगमन तथा नगर निकाय चुनाव-2023 का मतदान दिनांक- 11.05.2023 एवं मतगणना दिनांक- 13.05.2023 को प्रस्तावित है, नगर निकाय चुनाव जैसे महत्वपूर्ण ड्यूटी के […]

You May Like

Breaking News

advertisement