रामनवमी शोभायात्रा 18 अप्रैल को, ऐतिहासिक बनाने हेतु बैठक संपन्न-श्री आदर्श रामलीला प्रबंध समिति द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारियां जारी

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : फरीदपुर, रामनवमी शोभायात्रा 18 अप्रैल को नगर के परंपरागत मार्गो से निकाली जाएगी जिसको एतिहासिक बनाने हेतु अग्रवाल सभा भवन में बैठक संपन्न हुई। श्री आदर्श रामलीला प्रबंध समिति द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही है। समिति की बैठक में सर्वसम्मति से शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में रामनवमी का त्योहार मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में शोभायात्रा के परंपरागत मार्ग, विशाल झंडा, व्यंजन स्टॉल, गणेश जी, रामलला परिवार, राधे कृष्ण झांकी, दुर्गा जी, शिव-पार्वती, महाकाल एवं आदि सुंदर झांकियां, अयोध्या राम मंदिर मॉडल सहित अन्य झांकियों की तैयारी की जा रही है। प्रशासनिक स्वीकृति सहित अन्य तैयारियों के साथ-साथ अधिक से अधिक श्रद्धालुओं को शोभायात्रा में शामिल कराने पर चर्चा की गई। कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए कमेटी के अध्यक्ष अतीश अग्रवाल, विकास अग्रवाल शानू (महामंत्री), ब्रह्मा शंकर गुप्ता (कोषाध्यक्ष), महावीर जयसवाल (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), सौरभ अग्रवाल (ऑडिटर), सर्वेश अग्रवाल बवलू (मुख्य मेंला प्रबंधक), प्रतुल अग्रवाल (मेला प्रभारी), एड0ओमवीर गुर्जर (कानूनी सलाहकार), आदित्य गुप्ता (मीडिया प्रभारी), संदीप मोहन अग्रवाल (स्टेजप्रभारी), उज्जवल अग्रवाल (सहायक स्टेज प्रभारी), शैलेश सिंह, दिनेश सिंह, अनुज पांडे, पुष्पेंद्र यादव, नितिन अग्रवाल, विजय कुमार गौड़, विकास अग्रवाल चंदा, अमित पांडे, प्रतीक सिंघल, सत्यम गुप्ता, सरदार लवी सिंह, प्रियंक अग्रवाल, राकेश सिंह उपाध्यक्ष ने ऐतिहासिक शोभायात्रा हेतु विभिन्न सुझाव दिए।

Read Article

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

नए बनाएं गए सीवर डीप की सड़क डसी, हुआ बड़ा गड्ढा हो सकता है बड़ा हादसा

Thu Apr 4 , 2024
दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : खन्नू मोहल्ले स्थित दादा मियाँ मस्जिद तिराहे पर तकरीबन एक सप्ताह पहले मुख्य तिराहे पर सीवर लाइन का नया डीप बनाया गया था,मोहल्ले के रहने वाले जफर अनवर ने बताया कि खन्नू मोहल्ले का मुख्य व वयस्त तिराहा हैं हर यहाँ यातायात चलता हैं यह […]

You May Like

Breaking News

advertisement