पूर्व विधायक जननायक स्व. श्री अखिलेश सिंह जी की स्मृति में आज विजयनगर गांव के जूनियर प्राथमिक विद्यायल बेंद, ग्राम सभा बेला भेला, राही ब्लाक में एक विशाल कार्यक्रम आयोजित
रायबरेली
रिपोर्टर विपिन राजपूत
रायबरेली। पूर्व विधायक जननायक स्व. श्री अखिलेश सिंह जी की स्मृति में आज विजयनगर गांव के जूनियर प्राथमिक विद्यायल बेंद, ग्राम सभा बेला भेला, राही ब्लाक में एक विशाल कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें कमला फाउंडेशन की अध्यक्ष पूनम सिंह ने बेला भेला, उत्तर पारा, बेला खारा, बेला गुसीसी, सैदनपुर, सुलखियापुर, सड़वा सहित अन्य ग्राम सभा के दर्जनों गांव के सैकड़ों जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरित किया।
इस मौके पर कमला फाउंडेशन की अध्यक्ष पूनम सिंह द्वारा अध्यापक व पूर्व सैनिक को भी शॉल पहनाकर सम्मानित किया गया। पूनम सिंह ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम मेरी मां कमला सिंह के नाम से बनाए गए कमला फाउंडेशन की तरफ से बड़े भैया स्वर्गीय अखिलेश सिंह जी की स्मृति में किया गया है। उन्होंने कहा कि समय-समय पर समाज सेवा का यह कार्य करने की प्रेरणा उन्हें अपने मां-बाप व भाई के द्वारा दिए गए संस्कारों से मिलती है। मेरे पिता और भाई गरीबों के दिलों में बसा करते थे। जिस कारण उन्हें आज भी लोग गरीबों के मसीहा के रूप में जानते हैं। और मैं भी उसी तरह गरीबों की मदद करके जनपद के भाई बहनों के दिलों में जगह बनाना चाहती हूं। इस मौके पर कंबल पाकर लोगों के चेहरे पर खुशी देखी गई। पूनम सिंह द्वारा किए गए इस नेक कार्य की लोगों ने भूरी भूरी प्रशंसा भी की।
इस मौके पर मास्टर शिव प्रकाश मिश्रा, शिव बाबू सिंह, मलखान सिंह, राम बहादुर सिंह, ओम प्रकाश, बृजेश मौर्य, सुखदीन, रामराज, विक्रम सिंह बीडीसी, करण बहादुर, बउवा बंगाली, पिंटू सिंह, रामदेव, लक्ष्मी सिंह, सुमित सिंह, कुलदीप शर्मा,अंकित सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।