बरेली: मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण के आज तीसरे दिन जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया निरीक्षण दिये आवश्यक दिशा- निर्देश

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु कार्मिकों का प्रशिक्षण राजकीय इण्टर कॉलेज में प्रदान किया जा रहा है। प्रशिक्षण पूर्व जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार ने जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेटों (विधानसभा आंवला, फरीदपुर एवं बिथरी चैनपुर) तथा समस्त मास्टर ट्रेनर्स को निर्वाचन एवं प्रशिक्षण के संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश प्रदान किये।
इस अवसर पर बताया गया कि समस्त कार्मिक मतदान के दौरान जो प्रक्रिया होनी हैं। उसे अच्छे ढंग से सीख लें और अपनी-अपनी जिम्मेदारी निभाये। सभी जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने बूथों का निरीक्षण कर लें और पोलिंग के दिन शांति व्यवस्था बनाये रखना सुनिश्चित करें तथा पोलिंग बूथों की वेबकास्टिंग करायी जाये, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता ना बरती जाये।
प्रशिक्षण के दौरान जानकारी दी गयी, कि दिव्यांग व वयोवृद्ध मतदाता जो बूथ पर जाकर वोट डालने में असमर्थ हैं उनसे फार्म 12 डी भरवा कर उनके घर पर वोट डलवाया जायेगा तथा इसकी मॉनिटरिंग भी की जाये। प्रशिक्षण के समय जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि प्रशिक्षण में जो कार्मिक अनुपस्थित हैं उनके खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जाये।
प्रशिक्षण के समय अपर जिलाधिकारी(वि./रा.)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी संतोष बहादुर सिंह, उप जिलाधिकारी सदर रत्निका श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक डीआरडीए तेजवंत सिंह, जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट व मास्टर ट्रेनर्स सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपउपस्थित रहे।

Read Article

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली में एलिस्टा कंपनी ने डीलर्स मीट के दौरान फ्रिज- एसी किया लॉन्च

Sat Mar 30 , 2024
एलिस्टा ने किया सभी प्रमुख डीलरों को सम्मानित दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : श्री बालाजी इलेक्ट्रॉनिक एंड होम एप्लायंस बरेली और एलिस्टा कम्पनी के तत्वाधान में एल ए होटल बरेली में डीलर्स मीट का आयोजन किया गया, जिसमें सीईओ पवन कुमार ने बताया कि एल्स्टा ब्रांड स्मार्ट एलइडी से लेकर […]

You May Like

Breaking News

advertisement