भगवान भोलेनाथ को समर्पित रहा आज मेले का प्रथम दिन, कल रहेगा श्री राम जी को समर्पित

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : सनातन संस्कृति चेतना ट्रस्ट के तत्त्वावधान में भारतीय नवसंवत्सर (नववर्ष) के स्वागत में त्रि-दिवसीय विशाल एवं भव्य सांस्कृतिक मेला का आयोजन आज 06 अप्रैल से बरेली क्लब मैदान में हुआ। इस मेले का मुख्य उद्देश्य सनातन की भावी पीढ़ी को सनातन संस्कृति की वैज्ञानिक विशेषताओं से परिचित कराकर उन्हें दिशा-बोध कराना है।
इसके अतिरिक्त इस मेले में खान-पान, खरीदारी और मनोरंजन हेतु विभिन्न झूलों की बेहतर व्यवस्था की गई है। शिव जी समर्पित लेजर शो शिव तांडव आज मेले का मुख्य आकर्षण रहा।
मेले में प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा शानदार व मनमोहक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गये। मेले में इन कार्यक्रमों के साथ बच्चों के लिए रामायण व महाभारत से संबन्धित देश और धर्म हेतु महान बलिदान देने वाले वीर क्रान्तिकारी व अन्य महापुरुषों के जीवन के ज्ञान से संबंधित प्रश्नोत्तरी, शंखनाद प्रतियोगिता, भारतीय सांस्कृतिक परिधान प्रतियोगिता, सस्वर संस्कृत श्लोक वाचन जैसी अनेक प्रतियोगिताएँ भी आयोजित की गईं। साँस्कृतिक नृत्यम मे प्रथम आराध्या अग्रवाल तथा दो बच्चियों सौंदर्य श्रीवास्तव व अद्वैविका सक्सेना को द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ एवं शंखनाद प्रतियोगिता में शौर्य पांडेय को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। शेखर जैसवाल ग्रुप का प्रदर्शन शानदार रहा।
मेले के मुख्य द्वार से अंदर आते ही दाहिनी ओर राजन म्यूजिकल तथा बायीं ओर गीता प्रेस का स्टाल सबको आकर्षित कर रहा है थोड़ा आगे बढ़ने पर उत्तम मंदिर का स्वरूप भी सुशोभित है। इसके अलावा और भी कई अलग तरह के स्टॉल जैसे पश्चिम बंगाल हाथकरघा साड़ी, राजस्थान खादी औद्योगिक इकाई, बैंमबु स्माइल, मथुरा के बंगाल हैंडीक्राफ्ट, उत्तराखंड से हिली फ़ूड, अखिल भारतीय पुजारी महासंघ, अखण्ड भारत गौरव ट्रस्ट, राष्ट्र जागरण युवा संगठन आदि लगाए गये हैं।
बीच में बने मंदिर में आज का हवन पूजन सेंथल से आये पंडित श्रवण कुमार शास्त्री, मिलक के संतोष शंखधार, विश्वपाल उपाध्याय, राजीव उपाध्याय ने संपन्न किया।
आज के मुख्य अतिथि सांसद संतोष ने मेले का कलावा तोड़ कर उद्घाटन किया, विशिष्ट अतिथि के रूप मे जूना अखाड़े के स्वामी यतींद्रनंद रहे।
मेले में बच्चों के लिए भारतीय महाकाव्य रामायण एवं महाभारत से सम्बन्धित य़ह प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता प्रतिदिन आयोजित की जाएगी।
कल सात अप्रैल को देशभक्ति गीत एवं आठ अप्रैल को साँस्कृतिक परिधान मेले के मुख्य आकर्षण होंगे।
लोटस ग्रुप द्वारा मेले में मेडिकल बस की व्यवस्था की गई है जिसमें सभी सनातन प्रेमियों का निशुल्क जांच एवं उपचार हुआ।
आज अध्यक्ष डॉ पवन अग्रवाल, सचिव मनोज दीक्षित, मेला डायरेक्टर रोहित जिंदल, आशु अग्रवाल, राजन जैन, मुकेश जैन, अनुपम खंडेलवाल, भावेश अग्रवाल, अमित भारद्वाज, आलोक अग्रवाल, मनीष जैन, डॉ रविंद्र भास्कर, डॉ रूचिन अग्रवाल, माधव अग्रवाल, मुकेश बंसल, प्रवेश उपाध्याय, रोहित गुप्ता, दिनेश खंडेलवाल, उमेश नेमानी, पवनदीप सिंह, राहुल गुप्ता, सुबोध गुप्ता, रविंद्र अग्रवाल, डॉ डीके सक्सेना, आशीष तायल सहित सभी ट्रस्टी सनातन नववर्ष मेले में मौजूद रहे।

Read Article

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भुता थाना पुलिस द्वारा अलग-अलग स्थान से मुखबर की सूचना पर अचानक छापामारी कर एक युवक को तमंचा सहित व एक वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर भेजा जेल

Sun Apr 7 , 2024
दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : भुता, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार क्षेत्र में आगामी चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत थाना अध्यक्ष सतीश कुमार ने मय फोर्स के साथ मुखबर की सूचना पर अचानक छापामारी कर संतोष कुमार […]

You May Like

Breaking News

advertisement