Uncategorized
ठिरियाखेतल गाँव के पास हाईवे किनारे खाई में घायल पडी़ गाय का कराया उपचार तथा देखरेख के लिए ग्राम पंचायत औंधे की गौशाला में देखरेख के लिए पहुँचाया

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के ठिरिया खेतल गांव के पास नेशनल हाईवे के किनारे खाई में एक घायल गाय की सूचना मिलने पर विश्व हिंदू महासंघ (गौ रक्षा प्रकोष्ठ ) के तहसील प्रभारी नवनीत गंगवार, जिला उपाध्यक्ष महीपाल गुज्जर नगर अध्यक्ष मुदित प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और तत्काल डॉक्टर को बुलाकर गाय का इलाज कराया और उसके बाद पास की ग्राम पंचायत औंध की गौशाला में देख रेख के लिए पहुंचाया गया उसके बाद संबंधित ग्राम प्रधान और सचिव को सूचना देकर गाय को उनके सपुर्द किया गया।