Uncategorized

मिसाइल मैन डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम जी को शत–शत नमन

रायबरेली

रिपोर्टर विपिन राजपूत

मिसाइल मैन डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम जी को शत–शत नमन

दिनांक – 15 अक्टूबर 2025 (बुधवार)
स्थान – शहीद स्मारक प्रांगण, रायबरेली
आयोजक – मातृभूमि सेवा मिशन रायबरेली

  • प्रातः 5:30 से 7:00 बजे तक दैनिक निःशुल्क योग शिविर का आयोजन हुआ।
  • शिविर में श्रीमती सोनम गुप्ता, अनूप शर्मा एवं राज अग्रहरी जी के निर्देशन में योग, व्यायाम एवं प्राणायाम सत्र संपन्न हुए।
  • कार्यक्रम का संचालन भाई अनूप शर्मा ने अत्यंत प्रेरणादायक ढंग से किया।
  • योग सत्र के उपरांत भारत रत्न, मिसाइल मैन डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम जी की जयंती श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई।
  • सभी मातृशक्तियों एवं योग साधकों ने सामूहिक रूप से पुष्पांजलि अर्पित कर कलाम साहब को शत–शत नमन, वंदन और प्रणाम किया।
  • पूरा प्रांगण “अब्दुल कलाम अमर रहें” के जयघोष से गूंज उठा।
  • कार्यक्रम का समापन जय मातृभूमि के नारों के साथ हुआ।

जय मातृभूमि
अब्दुल कलाम जी अमर रहें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Compare Listings

Title Price Status Type Area Purpose Bedrooms Bathrooms
plz call me jitendra patel