Uncategorized
बाबा फरीद मार्किट फिरोजपुर द्वारा आयोजित गणतंत्र दिवस पर तिरंगा फहराया गया

फिरोजपुर 26 जनवरी [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
भगवान परशुराम पार्क नजदीक बस स्टैंड, फिरोजपुर शहर में 77वें गणतंत्र दिवस पर तिरंगा फहराया गया जिसका आयोजन बाबा फरीद मार्किट के अध्यक्ष मोहित कुमार मिक्की द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में ब्राह्मण सभा का पूरा सहयोग रहा। मोहित मिक्की द्वारा आयोजित गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अनुमीत हीरा सोढ़ी बने। अनुमीत हीरा सोढ़ी द्वारा तिरंगा फहराने की रस्म अदा की गई। तिरंगा फहराने के बाद राष्ट्रीय गीत गाया गाया। इसके बाद अनुमीत हीरा सोढ़ी ने गणतंत्र दिवस के बारे में बताते हुए कहा कि 26 जनवरी 1950 को भारत के संविधान को आत्मसात किया गया। जिसके तहत भारत देश को एक लोकतांत्रिक, संप्रभु और गणतंत्र देश घोषित किया गया। इसलिए प्रत्येक वर्ष 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर आरोड़वंश सभा के अध्यक्ष दविंदर बजाज ने शहीदों को नमन करते हुए ' कर चले हम फिदा जान- ओ-तन साथियो, अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो' गीत गाया गया, जिससे उपस्थित सभी लोग राष्ट्र प्रेम की भावना से ओतप्रोत हुए। कार्यक्रम उपरान्त लडडू बांटे गए।
बाबा फरीद मार्किट द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, अमृतवेला प्रभात सोसाइटी, देवी दर्शन बस सोसाइटी, ब्राह्मण सभा, सिटीजन ग्रुप और इसके इलावा और भी धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं ने भाग लिया।




